Credit Cards

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कितना सेफ! इस बड़े क्रिप्टो ने तीन साल में डुबो दी 56% पूंजी, BitCoin ने भी दिया झटका

Crypto News: जैसे लॉर्जकैप स्टॉक्स को काफी सुरक्षित माना जाता है और यह अनुमान लगाया जाता है कि इसमें बहुत अधिक उतार-चढ़ाव नहीं है, वैसा बड़े क्रिप्टो में नहीं दिखता है। इसकी झलक ऐसे देख सकते हैं कि मार्केट कैप के हिसाब से एक बड़े क्रिप्टो ने तीन साल में निवेशकों की पूंजी 56 फीसदी घटा दी है। क्या आपके पास है?

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
BitCoin vs Ethereum: एथेरियम (Ethereum) के भाव आज के इंट्रा-डे हाई से करीब 31 फीसदी टूट गए और अगर रिकॉर्ड हाई से बात करें तो तीन साल में निवेशकों की दौलत करीब 56 फीसदी घट गई।

Crypto News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी और चीन से आयात पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई तो दुनिया भर के मार्केट दहल गए। न सिर्फ स्टॉक मार्केट बल्कि क्रिप्टो मार्केट भी कांप गए। इस धमाके से मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) 8 फीसदी से अधिक टूटा लेकिन उससे भी तेज दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) फिसल गया। एथेरियम के भाव आज के इंट्रा-डे हाई से करीब 31 फीसदी टूट गए और अगर रिकॉर्ड हाई से बात करें तो तीन साल में निवेशकों की दौलत करीब 56 फीसदी घट गई।

BitCoin vs Ethereum: आधी से अधिक घट गई निवेशकों की दौलत

क्रिप्टोकरेंसी को निवेश के लिहाज से काफी रिस्की माना जाता है और इसकी झलक ऐसे देख सकते हैं कि मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो तीन साल में ही आधे से अधिक गिर चुका है। रुपये के टर्म में बात करें तो क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक करीब तीन साल पहले 16 नवंबर 2021 को यह 426,031.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह ₹2,71,966.47 के लेवल से 30.85 फीसदी टूटकर ₹1,88,057.47 पर आ गया जोकि रिकॉर्ड हाई से 55.86 फीसदी डाउनसाइड है। अब बिटक्वॉइन की ही बात करें लें तो करीब दो हफ्ते पहले यह ₹95,01,864.27 के रिकॉर्ड हाई पर था लेकिन इस लेवल से आज यह 16.38 फीसदी नीचे ₹79,45,548.24 तक आ गया था। इस निचले स्तर पर आज के हाई ₹87,13,939.22 से यह 8.81 फीसदी टूटकर आया था।


भारी गिरावट के बावजूद बिटक्वॉइन का दबदबा कायम

ट्रंप ने टैरिफ वार शुरू की है और इसके झटके से ओवरऑल क्रिप्टो मार्केट में खलबली मची है। बिटक्वॉइन भी 8 फीसदी से अधिक फिसल गया लेकिन अब भी क्रिप्टो मार्केट में दबदबा बना हुआ है और इसका आधे से अधिक मार्केट पर कब्जा है। क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसका मार्केट शेयर आज 2.63 फीसदी बढ़कर 61.03 फीसदी पर पहुंच गया।

BitCoin News: टैरिफ वार में झुलसा बिटक्वॉइन, टूटकर आया $91250 के नीचे, ट्रंप क्वॉइन की भी हालत अच्छी नहीं

डिस्क्लेमर: क्रिप्टो मार्केट में निवेश जोखिम भरा है और भारत में इस पर किसी नियामक का नियंत्रण भी नहीं है। यहां दी गई डिटेल्स महज जानकारी के लिए हैं और मनीकंट्रोल इसमें निवेश या बिकवाली से जुड़ा कोई भी सलाह नहीं देता है। क्रिप्टो मार्केट में निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने निवेश सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।