भारत में आईफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए एपल न सिर्फ यहां के स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी छलांग लगा रही है, बल्कि कंपनी को अपनी नॉन-हैंडसेट कैटेगरी मसलन मैकबुक (MacBooks), आईपैड (iPads), स्मार्टवॉच (Smartwatches) और टीब्ल्यूएस (TWS) की मांग में भी अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है।