Mankind Pharma Cheapest Covid Antiviral Drug : मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी कोविड-19 की सबसे सस्ती एंटीवायरल ड्रग मोलनुपिराविर (Molnupiravir) लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 35 रुपये प्रति कैप्सूल है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
1,400 रुपये का है पूरा ट्रीटमेंट
मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन आरसी जुनेजा ने कहा कि मोलुलाइफ (ब्रांड नाम) के पूरे ट्रीटमेंट की लागत 1,400 रुपये आएगी। उनके मुताबिक, यह ब्रांड इस हफ्ते बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है।
मोलनुपिराविर 800 एमजी की डोस पांच दिन तक दिन में दो बार खाने का सुझाव है। वहीं एक मरीज को उपचार के लिए 200 एमजी के 40 कैप्सूल खाने की जरूरत होती है। टॉरंट, सिप्ला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, नैटको, माइलान और हेटेरो सहित 13 भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनियां ओरल पिल बनाएंगी।
यूके और अमेरिका में मिल चुकी है मंजूरी
यूके मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) और यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने एमएसडी और रिजबैक बायोथेरेप्युटिक्स द्वारा विकसित मोलनुपिराविर को कोविड-19 के ऐसे हल्के से मध्यम मरीजों के उपचार में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी, जिनमें इस बीमारी के गंभीर स्थिति में पहुंचने का भारी जोखिम हो।
दूसरी कंपनियां भी जल्द करेंगी इस दवा को लॉन्च
सिप्ला, सन फार्मा और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज भी आने वाले हफ्तों में मोलनुपिराविर कैप्सल जारी करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य कंपनियों के दवा के पूर्ण उपचार की लागत 2,000 रुपये से 3,000 रुपये होने का अनुमान है। ज्यादातर कंपनियों ने भारत और 100 अन्य निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों (LMICs) में मोलनुपिराविर के उत्पादन और आपूर्ति के लिए मर्क शार्प डोहमे (एमएसडी) के साथ एक नॉन एक्सक्लूजिव वॉल्युंट्री लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है।
सिप्ला की सिप्लामोलनु ब्रांड नाम के तहत इसे बेचने की योजना है।