Nestle Product: दुनिया में कई ऐसी कंपनियां है जो बच्चों के लिए भी काफी प्रॉडक्ट बनाती है। इसमें से एक Nestle भी है। वहीं अब जानकारी सामने आई है कि दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर सामान और बच्चों के लिए प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी Nestle कथित तौर पर भारत, अन्य एशियाई, अफ्रीकी देशों में बेचे जाने वाले शिशु दूध (Infant Milk) में चीनी मिलाती है।