पारले-जी बिस्कुट (Parle-G Biscuit), किसी के लिए ये केवल एक किफायती बिस्कुट ब्रांड (Biscuit Brand) है, तो कुछ लोगों की भावनाएं सीधे इससे जुड़ी हैं। साथ ही ये बिस्कुट बाजार में आसानी से कहीं भी मिल जाता है। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि पिछले 25 सालों से इस बिस्कुट की कीमत 5 रुपए ही है।