Get App

Parle-G Biscuit: आज भी 5 रुपए में कैसे मिल रहा है पारले-जी बिस्कुट का एक पैकेट? समझिए इसके पीछे की पूरी तकनीक

Parle-G Biscuit: इस हमें समझाया है Swiggy के डिसाइजन डायरेक्टर सप्तर्षि प्रकाश ने। उन्होंने कुछ इनसाइट के जरिए Parle-G की 5 रुपए कीमत के इस पूरे प्रोसेस को समझाने की कोशिश की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 8:51 PM
Parle-G Biscuit: आज भी 5 रुपए में कैसे मिल रहा है पारले-जी बिस्कुट का एक पैकेट? समझिए इसके पीछे की पूरी तकनीक
आज भी 5 रुपए में कैसे मिल रहा है Parle G बिस्कुट का एक पैकेट

पारले-जी बिस्कुट (Parle-G Biscuit), किसी के लिए ये केवल एक किफायती बिस्कुट ब्रांड (Biscuit Brand) है, तो कुछ लोगों की भावनाएं सीधे इससे जुड़ी हैं। साथ ही ये बिस्कुट बाजार में आसानी से कहीं भी मिल जाता है। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि पिछले 25 सालों से इस बिस्कुट की कीमत 5 रुपए ही है।

आखिर इतने सालों से इस बिस्कुट की कीमत 5 रुपए कैसे बरकार है, इस हमें समझाया है Swiggy के डिसाइजन डायरेक्टर सप्तर्षि प्रकाश ने। उन्होंने कुछ इनसाइट के जरिए Parle-G की 5 रुपए कीमत के इस पूरे प्रोसेस को समझाने की कोशिश की है।

प्रकाश ने LinkedIn पर शेयर किया, "साल 1994 में Parle-G के एक छोटे पैकेट की कीमत 4 रुपए थी। फिर इसमें 1 रुपए की बढ़ोतरी हुई और ये पैकेट 5 रुपए में बिकने लगा। आज तक एक छोटे पैकेट की कीमत 5 रुपए ही है। कभी आपने सोचा है ये कैसे हो सकता है?"

उन्होंने कहा, "पारले ने इतने बड़े स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करने के लिए एक बेहद जबरदस्त मनोवैज्ञानिक तरीका भी लागू किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें