Get App

Pine Labs को IPO से पहले मिला बड़ा निवेश, SBI ने लगाए 2 करोड़ डॉलर

पाइन लैब्स ने आईपीओ के लिए मॉर्गन स्टैनली और गोल्डमैन सैक्स को एडवाइजर्स के रूप में अप्वाइंट किया है, कंपनी आईपीओ के जरिये 6 अरब डॉलर की वैल्युएशन हासिल होने की उम्मीद कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 7:36 PM
Pine Labs को IPO से पहले मिला बड़ा निवेश, SBI ने लगाए 2 करोड़ डॉलर
पाइन लैब्स इससे पहले दो राउंड में निवेश जुटा चुकी है

Pine Labs : इस साल इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही पाइन लैब्स को एक नया इनवेस्टर मिल गया है। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 4 जनवरी को मर्चेंट प्लेटफॉर्म कंपनी में 2 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

एसबीआई के साथ भागीदारी संतोषजनक

फंडरेज पर टिप्पणी करते हुए, पाइन लैब्स के सीईओ बी अमरीश राजू ने कहा, “पिछले एक साल में, कई बड़े इनवेस्टर्स ने हमारे बिजनेस मॉडल और ग्रोथ पर भरोसा जताया है और यह एक अच्छा अहसास है। एसबीआई के साथ हमारी यह भागीदारी व्यक्तिगत रूप से संतोषजनक है, क्योंकि मैंने अपना कैरियर एसबीआई को फाइनेंसियल सर्विसेज बेचने के साथ शुरू किया था।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें