Credit Cards

Air India को वित्तीय रूप से मजबूत, दुनिया की सबसे एडवांस एयरलाइन बनाएगा Tata group : चंद्रशेखरन

N Chandrasekaran ने Air India के लिए बताया प्लान, कहा-एयरक्राफ्ट में होगा सुधार, नए फ्लीट लाएंगे और इसे दुनिया की सबसे एडवांस एयरलाइन बनाएंगे 

अपडेटेड Feb 17, 2022 पर 8:45 AM
Story continues below Advertisement
टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन एयर इंडिया के लिए बताया प्लान

Air India : टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने कहा कि टाटा ग्रुप (Tata group) विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) को वित्तीय रूप से मजबूत बनाएगा, एयरक्राफ्ट में सुधार करेगा, नए फ्लीट लाएगा और इसे दुनिया की तकनीक के लिहाज से सबसे एडवांस एयरलाइन बनाएगा। उन्होंने दुनिया भर में एयर इंडिया (Air India) के कर्मचारियों को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही।

सबसे बड़े बदलाव की होगी जरूरत

चंद्रशेखरन ने कहा कि एयरलाइन के हित में इसे ऑर्गनाइजेशनल रिडिजाइन किया जाएगा और इसमें “व्यापक बदलाव, संभावित रूप से सबसे बड़े बदलाव की जरूरत होगी।” उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पहुंच में विस्तार करेगी। हमारा इरादा भारत को दुनिया के हर हिस्से से जोड़ने का है।


LIC IPO: सरकारी बीमा कंपनी ने 65,400 करोड़ रुपए के इश्यू के लिए रोडशो शुरू किया, जानिए क्या हो सकता है प्राइस बैंड

60 करोड़ भारतीयों के जीवन से जुड़ा है टाटा ग्रुप

चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया (Air India) को अपने साथ जोड़कर टाटा ग्रुप को 130 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा, हम पहले ही ताज होटल, तनिष्क, टाटा साल्ट और जगुआर लैंड रोवर सहित अपने विभिन्न ब्रांडों के माध्यम से 60 करोड़ भारतीयों के जीवन से जुड़े हैं।

चार प्रमुख क्षेत्रों पर होगा जोर

चंद्रशेखरन ने चार प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की, जिन पर एयर इंडिया (Air India) का नया मैनेजमेंट अपना ध्यान केंद्रित करेगा। इनमें सबसे अच्छी कस्टमर सर्विस देना, इसे तकनीक के लिहाज से दुनिया की सबसे एडवांस एयरलाइन बनाना और फ्लीट और हॉस्पिटैलिटी में सुधार और आधुनिकीकरण शामिल है।

LIC IPO : एलआईसी के पास पड़े हैं ऐसे 21 हजार करोड़ रुपये, जिनका नहीं है कोई दावेदार

फ्लीट के आधुनिकीकरण पर चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘हम अपने फ्लीट को अपग्रेड करेंगे। हम अपने फ्लीट को मॉडर्न बनाएंगे। हम बेड़े में नए एयरक्राफ्ट लाएंगे, हम अपनी पहुंच बढ़ाएंगे।’’

बढ़ाएंगे नए एयरक्राफ्ट

उन्होंने कहा, ‘‘हम न केवल एयरक्राफ्ट की संख्या बढ़ाएंगे जो छोटे और बड़े आकार के होंगे, बल्कि हम कई स्थानों के लिए उड़ान भी भरेंगे।’’ हालांकि, चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘फ्लीट के मामले में हमें काफी काम करना है और जब मैंने मैनेजमेंट टीम, कमर्शियल डायरेक्टर और इंजीनियरिंग लीडरशिप से बात की, तो मुझे पता है कि हमें इसके लिए काम करना है। हम इसे जल्द से जल्द हल करेंगे। हम आने वाले महीनों में तेजी से इस पर काम करेंगे।’’

एयर इंडिया (Air India), एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआई-एसएटीएस के कर्मचारियों की संख्या लगभग 15,000 है। इनमें से Air India के कर्मचारियों संख्या 12,000 है, जिनमें 8,000 स्थायी हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 17, 2022 8:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।