इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंक (Tesla) ने शुक्रवार को कंपनी के 1 शेयर को 3 शेयरों में विभाजित (Stock Split) करने का ऐलान किया है। इस स्टॉक स्प्लिट को बाद कंपनी के शेयर सस्ते हो जाएंगे और छोटे निवेश की भी इस पर दांव लगा सकेंगे। बाद के हाल के दिनों में इस स्टॉक की भारी पिटाई हुई है।