आज के लिए कैसा है मार्केट का सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे होगी कमाई इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 1 महीने से निफ्टी 17,800-18,200 के बीच घूम रहा है। 20 दिसंबर से निफ्टी 17,800-18,200 के बीच बंद हो रहा है। निफ्टी IT हाई के पास बंद हुआ जबकि बैंक निफ्टी निचले स्तरों पर बंद हुआ। इस महीने निफ्टी IT 3.5% चला है जबकि बैंक निफ्टी 1.5% नीचे टूटा है। एक्सपायरी हफ्ते की शुरुआत आज से शुरू हो रही है और बजट में अब सिर्फ 7 सत्र बाकी है। वहीं भारतीय बाजार पर ग्लोबल मार्केट के पड़ने वाले असर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आखिरी घंटे में नैस्डेक 50 DEMA के नीचे फिसला था। नैस्डेक अब 20 DEMA पर, आज की चाल अहम है। डॉलर-रुपया 83.26 से गिरकर 81.24 पर आया है। जबकि डॉलर इंडेक्स अब 102 के नीचे है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय बाजार बजट के बाद बड़ी रैली के लिए तैयार हो रहा है।
निफ्टी पर आज क्या हो निवेश रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि कल रैली में बिकवाली की रणनीति ने काम किया है। आज निफ्टी no trade जोन में है। 18,063-18,155 के स्तर पर निफ्टी की छोटी रेंज बनी हुई है। जबकि 18,000-18,200 पर इसकी बड़ी रेंज है। 18,050 के पास खरीदना और 18,200 पर बेचना अच्छी रणनीति होगी । जिस तरफ की भी रेंज टूटी, 500-600 अंक मिलेंगे।
बैंक निफ्टी पर आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक अब भी काफी कमजोर है जबकि HDFC बैंक अब लीडरशिप पोजीशन में आ गया है। नई तेजी के लिए 42,600 के पार निकलना जरूरी है। HDFC बैंक की मजबूती बड़ी गिरावट को रोक रही है। मुनाफा कमाने के लिए 42,000-42,500 रेंज पर ट्रेड करें ।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।