Credit Cards

Stock market: निफ्टी- बैंक निफ्टी में कमाई के लिए इन लेवल्स का रखें ध्यान

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि FIIs धीरे-धीरे खरीदारी बढ़ा रहे हैं, लेकिन अभी इसे ट्रेंड कहना मुश्किल है। 18200-300 पर कॉल राइटर्स हावी हुई है। 18000-100-17900 पर पुट राइटर्स हावी है। एक्सपायरी के हफ्ते में 18072-41 अहम ट्रेडिंग एवरेज का बेस है। आज भी पहले बेस के ऊपर खरीदारी और गिरावट में खरीदारी की रणनीति बनाना सही होगा

अपडेटेड Jan 20, 2023 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी का पहला रजिस्टेंस जोन 42525-42631 और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 42751-42863/905है ।

Stock market:  SGX NIFTY से संकेत मिल रहे है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ होती दिख सकती है। आज ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। वहीं भारतीय बाजार की बात करें तो 19 जनवरी यानी गुरुवार के कारोबार में घरेलू बाजार में लगातार दो दिन के तेजी पर ब्रेक लगता नजर आया है। कमजोर ग्लोबल संकेतों और यूएसफेड के अधिकारियों की कठोर रवैये ने बाजार का सेंटीमेंट खराब कर दिया। सेंसेक्स कल 187 अंकों की गिरावट के साथ 60858 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18108 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में आज निफ्टी और बैंक निफ्टी पर किन स्तरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है आइए डालते है एक नजर।

निफ्टी की चाल

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस जोन 18164-18202और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 18233-18263/317है। इसका पहला बेस जोन 18072-18041और दूसरा बड़ा बेस जोन 18010-17981 है। कल भी पहले बेस के करीब खरीदारी की रणनीति कारगर रही। FIIs धीरे-धीरे खरीदारी बढ़ा रहे हैं, लेकिन अभी इसे ट्रेंड कहना मुश्किल है। 18200-300 पर कॉल राइटर्स हावी हुई है। 18000-100-17900 पर पुट राइटर्स हावी है। एक्सपायरी के हफ्ते में 18072-41 अहम ट्रेडिंग एवरेज का बेस है। आज भी पहले बेस के ऊपर खरीदारी और गिरावट में खरीदारी की रणनीति बनाना सही होगा। अब खरीदारी और गिरावट में खरीदारी की रणनीति बनाए। पहले बेस के ऊपर रहने तक शॉर्ट नहीं, लॉन्ग बनाए रखें। 18164-202 सप्लाई जोन, यहां मुनाफा बुक करें। 18202 के ऊपर निकलने पर ही बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है। वहीं 17981 के नीचे आने पर ही गिरावट बढ़ेगी।

Stocks in news: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर


क्या होगा बैंक निफ्टी का हाल

वहीं बैंक निफ्टी आज कैसे होगी कमाई। इस पर बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी का पहला रजिस्टेंस जोन 42525-42631और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 42751-42863/905है । वहीं पहला बेस 42168-42030 पर है। इसका पहला बड़ा बेस जोन 41908-41756 पर है। बैंक निफ्टी भी कल के दिए दायरे में ही रहा है। 20 DEMA बड़ी बाधा के तौर पर काम कर रहा है। कल ऑप्शन राइटर्स की जीत हुई है। HDFC बैंक का सेटअप दिलचस्प, 24% रोलओवर हुआ। 42500 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स OI में 18 लाख शेयर जुड़े है। 42535 पर 20 DEMA भी है । 42000 की पुट की OI में करीब 15 लाख शेयर जुड़े है। बैंक निफ्टी के लिए आज की ट्रेडिंग रेंज 42525-42168 पर है। गिरावट पर खरीदारी करें, पहले रेजिस्टेंस के करीब मुनाफा लें। इस रेंज से बाहर निकलने के लिए 42631 के ऊपर टिकना जरूरी होगा।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।