Credit Cards

Budget 2023: बजट से पहले ये 6 स्टॉक देंगे अच्छा मुनाफा, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश

यूनियन बजट 2023- आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। जो बजट से पहले आपको बाजार में रोज तगड़ी कमाई करा सकते है

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
यूनियन बजट 2023- कविता जैन ने Polycab में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 2785 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 2870/2935 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Union Budget 2023- सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। जो बजट से पहले आपको बाजार में रोज तगड़ी कमाई करा सकते है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर नजर डालने से पहले आइए डालते है एक नजर सबसे पहले बाजार की आज की चाल पर। बाजार में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 17550 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी कमजोरी दिख रहा है। इंफोसिस, ICICI बैंक, HDFC बैंक और TCS ने बाजार में दबाव बनाया है। IT शेयरों में आज मुनाफावसूली का मूड हावी है। निफ्टी IT इंडेक्स डेढ़ फीसदी से ज्यादा फिसला है। FMCG और फार्मा भी कमजोर नजर आ रहा है लेकिन सरकारी बैंकों में अच्छी खरीदारी हो रही है।

    prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

    Asian Paints- प्रकाश गाबा ने Asian Paints में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 2690 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। यह स्टॉक हमें 2850/2900 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

    www.rajeshsatpute.com के राजेश सतपुते की पसंद


    Mphasis (Fut)- राजेश सतपुते ने Mphasis में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 2090 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 2200/2240 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

    एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया की पसंद

    UltraTech Cement (Fut)- राजेश पालविया ने UltreTech Cement में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 6860 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 7000/7040 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

    Budget 2023- बजट में अगर नहीं बढ़ाया गया टैक्स तो आएगी बाजार में रैली- अनुज सिंघल

    मार्केट एक्सपर्ट्स सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

    LTIMindtree (Fut)- सच्चिदानंद उत्तेकर ने LTIMindtree में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 4390 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 4580 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

    कविता जैन की पसंद

    Polycab- कविता जैन ने Polycab में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 2785 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 2870/2935 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

    गौरांग शाह की पसंद

    Tata Motors- गौरांग शाह ने Tata Motors में खरीदारी की राय दी है । उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 520 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

    मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Sujata Yadav

    Sujata Yadav

    First Published: Jan 31, 2023 11:56 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।