Credit Cards

Budget 2023- बजट में अगर नहीं बढ़ाया गया टैक्स तो आएगी बाजार में रैली- अनुज सिंघल

Union Budget 2023- अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने बंद होते-होते 200 DEMA को बचाया है। निफ्टी इंट्राडे बेसिस में 200 DMA को बचा रहा है। निफ्टी का 200 DEMA (17600) के स्तर पर है जबकि 17300 पर (200 DMA) है। कल का निचला स्तर 200 DMA से 100 अंक ऊपर था। निफ्टी को संभलने के लिए higher lows बनाने होंगे। टैक्स ना बढ़े और फेड के 0.25% दरें बढ़ाने पर ही बजट के बाद रैली होगी

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
यूनियन बजट 2023- अनुज सिंघल ने कहा कि आखिरी घंटे में बैंक शेयरों में जोरदार तेजी हुई है।

बजट 2023- आज के लिए कैसा है मार्केट का सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे होगी कमाई इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि नैस्डेक अहम make or break स्तरों पर नजर आ रहा है। अगर नैस्डेक double top के ऊपर निकला तो 10% और चलेगा। भारतीय IT शेयरों में अब भी गिरावट में खरीदें का ट्रेंड है। चीन का PMI 49.8 अनुमान के मुकाबले 50.1 आया है। चीन की थीम का अभी पूरा रंग दिखना बाकी है। भारत में FIIs बेच रहे हैं। पूर्वी एशियाई बाजारों में खरीद रहे हैं।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर आज क्या हो निवेश रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने बंद होते-होते 200 DEMA को बचाया है। निफ्टी इंट्राडे बेसिस में 200 DMA को बचा रहा है। निफ्टी का 200 DEMA (17600) के स्तर पर है जबकि 17300 पर (200 DMA) है। कल का निचला स्तर 200 DMA से 100 अंक ऊपर था। निफ्टी को संभलने के लिए higher lows बनाने होंगे। टैक्स ना बढ़े और फेड के 0.25% दरें बढ़ाने पर ही बजट के बाद रैली होगी।


Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना है डबल डिजिट कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव

निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि आखिरी घंटे में बैंक शेयरों में जोरदार तेजी हुई है। आखिरी घंटे में ICICI बैंक, SBI में शानदार रिकवरी दिखाई । कल का निचला स्तर अब निफ्टी बैंक के लिए काफी अहम है। अब निफ्टी बैंक की चाल बजट के बाद देखनी होगी। अभी गिरावट में खरीदारी और रैली में बिकवाली दोनों रणनीति पर काम कर रही है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।