वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को बजट (Budget 2020) में जो ऐलान किया, उससे क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को इंडिया में बैक डोर एंट्री मिल गई है। वित्तमंत्री ने कहा कि 'वर्चुअल एसेट्स' से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। इसके अलावा इसके ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी टीडीएस लागू होगा। उम्मीद थी कि बजट में वित्तमंत्री क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पॉलिसी का ऐलान करेंगी। लेकिन, उन्होंने इस मसले पर बहुत संक्षिप्त बातें कहीं। उन्होंने क्रिप्टकरेंसी शब्द का इस्तेमाल भी नहीं किया। इसकी जगह उन्होंने वर्चुअल एसेट्स का इस्तेमाल किया।