Budget 2022: बजट डॉक्यूमेंट (Budget document) के मुताबिक, सरकारी खजाने में हर एक रुपये में से 58 पैसे डायरेक्ट और इन्डायरेक्ट (direct and indirect) टैक्स के जरिए आएंगे। सरकारी ख़जाने में प्रति रुपये 35 पैसे उधार और दूसरी देनदारियों (borrowings and other liabilities) से आएंगे। वहीं 5 पैसे विनिवेश (disinvestment) जैसे गैर-कर राजस्व (non-tax revenue) से और 2 पैसे गैर-ऋण पूंजीगत (non-debt capital) से आएंगे।
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2022-23 को मंगलवार को संसद में पेश किया। इस बजट के मुताबिक, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Goods and Services Tax – GST) से हर एक रुपये में 16 पैसे मिलेंगे, जबकि कॉरपोरेशन टैक्स (corporation tax ) से 15 पैसे आएंगे।
सरकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Union excise duty) से प्रति रुपये 7 पैसे और सीमा शुल्क (customs duty) से प्रति रुपये 5 पैसे कमाने पर भी विचार कर रही है। इनकम टैक्स (Income tax) से प्रति रुपये 15 पैसे का कलेक्शन होगा। बजट 2022-23 के मुताबिक, उधार और अन्य देनदारियों (borrowings and other liabilities) से 35 पैसे का कलेक्शन होगा।
वहीं खर्च की अगर बात करें तो प्रति रुपये 20 पैसा ब्याज चुकाने में जाएगा। इसके बाद राज्यों का टैक्स और ड्यूटी में 17 पैसे का हिस्सा है। डिफेंस सेक्टर के लिए प्रति रुपये 8 पैसे का आवंटन है। केंद्र सरकार की योजनाओं (central sector schemes) पर 15 पैसे का खर्च आता है, जबकि केंद्र सरकार की तरफ से प्रायोजित योजनाओं (centrally-sponsored schemes) पर 9 पैसे का खर्च आएगा। वहीं वित्त आयोग और अन्य तबादलों (Finance Commission and other transfers) पर 10 पैसे का खर्च आंका गया है। सब्सिडी में प्रति रुपये 8 पैसे और पेंशन में 4 पैसे खर्च होंगे। अन्य खर्चों पर सरकार प्रति रुपये 9 पैसा का खर्च करेगी।