Credit Cards

Budget 2022: हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन, Oberoi Realty और Aavas Financiers के शेयरों में आई जोरदार तेजी

अपडेटेड Feb 01, 2022 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.9 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 58,887.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

Budget 2022-23: अपने बजट 2022 के भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने हाउसिंग परियोजनाओं के लिए 48,000 करोड़ रुपये के आवंटन का एलान किया है। यह आवंटन वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है। वित्त मंत्री के इस एलान के बाद रियल एस्टेट शेयरों में जोरदार तेजी आती दिखी और इंट्राडे में इनमें 3 फीसदी की तेजी आती दिखी।

Oberoi Realty, Brigade Enterprises, Sobha, Indiabulls Real Estate, DLF, Sunteck Realty, Prestige Estates Projects, Macrotech Developers और Godrej Properties जैसे शेयरों में इंट्राडे में 1-3 फीसदी की तेजी आती दिखी है।

निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.9 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहाहै। वहीं सेंसेक्स 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 58,887.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 1.31 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने बजट भाषण में कहा कि बजट 2022 में हाउसिंग परियोजनाओं के लिए वित्त वर्ष 2023 की अवधि के लिए पीएम हाउसिंग स्कीम के तहत 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इस एलान के बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। Aavas Financiers का शेयर 6.5 फीसदी भागता नजर आया। वहीं Can Fin Homes, GIC Housing Finance और HDFC में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

इसके अलावा एफएम ने शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए 60,000 करोड़ रुपये के आवंटन का भी एलान किया है। इस योजना के तहत देश के 3.8 करोड़ घरो में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।