Budget 2023: सदन में आज बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि बजट 2023 (Budget 2023) अमृतकाल का पहला बजट है। उन्होंने इस मौके पर कृषि क्षेत्र (agriculture sector) को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा, "पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन (animal husbandry, dairy and fisheries) पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य (agricultural credit target) को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।" वित्त मंत्री के ऐलान के बाद के बाद इस सेक्टर के शेयरों में एक्शन देखने को मिला।
इस ऐलान से कृषि शेयरों (agriculture stocks) में तेजी आई। कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds) के शेयर का भाव 4.8 प्रतिशत बढ़ गया। जबकि हैरिसन मलयालम (Harrisons Malayalam) और पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। जबकि बॉम्बे बर्मा (Bombay Burmah) के स्टॉक में 1.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
उन्होंने कहा, "युवा उद्यमियों (young entrepreneurs) द्वारा कृषि-स्टार्टअप (agri-startups) को बढ़ावा देने के लिए एक एग्री एक्सीलेरेटर फंड (agriculture accelerator fund) बनाया जाएगा। हम कृषि उद्योग के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर भी जोर देंगे।"
छोटे और हाशिये पर रहने वाले किसानों के लिए सरकार 63,000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (primary agricultural credit societies) बनायेगी। इसके द्वारा सरकार "सहकार से समृद्धि" के वीजन के लिए एक सहयोग आधारित मॉडल को बढ़ावा देगी।
एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत बाजरा (millets) का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश है। उन्होंने कहा, "द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च, हैदराबाद (The Indian Institute of Millet Research, Hyderabad) (Indian Institute of Shri Anna(इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ श्री अन्ना) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रैक्टिसेस, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी को साझा करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सलेंस के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा।"
हाई वैल्यू बागवानी के लिए 2200 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा भी की गई है। मत्स्य पालन और उसमें संबंधित गतिविधियों को सुगम बनाने के लिए 6000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की गई।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)