Credit Cards

Budget Day Best Picks: बजट के दिन किन स्टॉक्स में लेनी चाहिए पोजीशन, दिग्गजों से जानिये कहां होगी कमाई

BUDGET 2023:Chambal Fertilisers पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने बजट पिक्स के रूप में खरीदारी करने की राय दी है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में बजट के नजरिये से 317 रुपये के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 325 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। जबकि इसमें 302 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Feb 01, 2023 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
BUDGET 2023:NTPC के शेयर में JM FINANCIAL के राहुल शर्मा ने बजट 2023 के दिन अच्छी कमाई के लिहाज से खरीदारी करने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    BUDGET 2023: आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में आम बजट पेश कर रही हैं। ये वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जाने वाला 5वां बजट है। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय इकोनॉमी सही दिशा में आगे बढ़ रही है। बजट के जरिए अगले 100 साल की रूपरेखा पेश की जा रही है। इतना ही नहीं दुनिया ने भारत की इकोनॉमी को सराहा है। उन्होंने कोरोना काल के दौरान सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। वित्त मंत्री द्वारा पेश किये जाने वाले बजट का हर वर्ग पर असर होगा। शेयर बाजार में इस पर रिएक्शन आता हुआ नजर आयेगा। इसे देखते हुए आज हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ पर दिग्गज एक्सपर्ट ने बजट पिक्स के रूप में शानदार कॉल्स दिये हैं। इसमें पोजीशन लेकर निवेशक बढ़ियां कमाई कर सकते हैं।

    NTPC

    JM FINANCIAL के राहुल शर्मा ने कहा कि बजट 2023 के दिन एनटीपीसी (NTPC) में खरीदारी करें। इसमें 190 से लेकर 220 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 164 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    बजट से बजट तक कैसा रहा बाजार का माहौल, बजट के दिन और 1 हफ्ते बाद कैसी रहती है बाजार की चाल


    Cummins

    Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि आज के दिन कमिंस (Cummins) में खरीदारी करें। इसमें 1480 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1410 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    ITC

    इसके अलावा अमित सेठ ने आईटीसी ( ITC) पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 353 रुपये के स्तर के आस-पास खरीद सकते हैं। इसमें 345 रुपये के स्तर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 370 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    TATA POWER

    NAV Research के आशीष बहेती ने टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर खरीदारी करने की राय दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 220 रुपये के टारगेट प्राइस देखने को मिल सकते हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें 208 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना भी नहीं भूलना चाहिए।

    L&T

    मार्केट एक्सपर्ट कविता जैन ने लार्सन एंड टुब्रो के शेयर पर 2128 के स्तर पर खरींदारी करने की राय दी है। उनका कहना है कि इसमें 2195 से 2215 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। हालांकि इसमें 2072 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 01, 2023 11:38 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।