Budget 2023: बजट 2023 में तमाम ऐलानों के साथ सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखी है। यूनियन बजट 2023 में इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित निवेश वित्त मंत्री की 7 प्राथमिकताओं में से एक रही है। HDFC सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि इस बजट में लगातार तीसरे साल सरकार द्वारा पूंजी खर्च को बढ़ाया गया है। इसमें सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़ोतरी करके 10 लाख करोड़ रुपये किया गया है। ये जीडीपी के 3.3 फीसदी है। सरकार हर साल शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर 10000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह खर्च टियर टू और टियर थ्री शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर किया जाएगा।
इसके साथ ही रोड और ब्रिज पर होने वाले खर्च को 1.97 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.40 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। जबकि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये आबंटित किए गए हैं। बजट के इन प्रावधानों से सीमेंट, मेटल, इंजीनयिरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को फायदा होगा। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे मिड और स्मॉल कैप इंफ्रा शेयरों की सूची दे रहे हैं, जो म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल हैं। ये आंकड़े 31 दिसंबर 2022 तक के हैं जो ACEMFसे लिए गए हैं।
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation Of India):ये एक मिडकैप कंपनी है जो ट्रांसपोर्टेशन के कारोबार में है। ये स्टॉक 12 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Kotak Infra & Eco Reform, LIC MF Infra और IDFC Infrastructure के नाम शामिल हैं।
कमिन्स इंडिया (Cummins India):ये एक मिडकैप कंपनी है जो इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के कारोबार में है। ये स्टॉक 12 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Tata Infrastructure, Invesco India Infrastructure and Kotak Infra & Eco Reform के नाम शामिल हैं।
पीएनसी इंफ्रा (PNC Infratech):ये एक स्मॉलकैप कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन के कारोबार में है। ये स्टॉक 12 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Invesco India Infrastructure, IDFC Infrastructure and Aditya Birla SL Infrastructurez के नाम शामिल हैं।
एआईए इंजीनियरिंग (AIA Engineering):ये एक मिडकैप कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन के कारोबार में है। ये स्टॉक 10 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Kotak Infra & Eco Reform, Tata Infrastructure and HDFC Infrastructure के नाम शामिल हैं।
केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Constructions):ये एक स्मॉलकैप कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन के कारोबार में है। ये स्टॉक 10 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Canara Rob Infrastructure, Invesco India and Infrastructure और Tata Infrastructure के नाम शामिल हैं।
भारत फोर्ज (Bharat Forge): ये एक मिडकैप कंपनी है जो इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के कारोबार में है। ये स्टॉक 8 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में LIC MF Infra, Taurus Infrastructure और UTI Infrastructure के नाम शामिल हैं।
कार्बोरंडम यूनीवर्सल (Carborundum Universal):ये एक मिडकैप कंपनी है जो इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के कारोबार में है। ये स्टॉक 8 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में SBI Infrastructure, HSBC Infrastructure और Aditya Birla SL Infrastructure के नाम शामिल हैं।
ग्राइंडवेल नॉर्टन (Grindwell Norton):ये एक मिडकैप कंपनी है जो इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के कारोबार में है। ये स्टॉक 8 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Tata Infrastructure, Canara Rob Infrastructure और Sundaram Infra Advantage के नाम शामिल हैं।
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं बंपर कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation India):ये एक मिडकैप कंपनी है जो इंडस्ट्रियल कैपिटल गुड्स के कारोबार में है। ये स्टॉक 8 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Canara Rob Infrastructure, Tata Infrastructure and Invesco India Infrastructure के नाम शामिल हैं।
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (H.G. Infra Engineering):ये एक स्मॉलकैप कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के कारोबार में है। ये स्टॉक 7 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Aditya Birla SL Infrastructure, IDFC Infrastructure and HSBC Infrastructure के नाम शामिल हैं।
थर्मेक्स (Thermax):ये एक मिडकैप कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के कारोबार में है। ये स्टॉक 7 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में IDFC Infrastructure, Kotak Infra & Eco Reform और Canara Rob Infrastructure के नाम शामिल हैं।
केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries):ये एक स्मॉलकैप कंपनी है जो इंडस्ट्रीयल प्रोडक्ट के कारोबार में है। ये स्टॉक 7 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Franklin Build India, Invesco India Infrastructure और HSBC Infrastructure के नाम शामिल हैं।
इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas):ये एक मिडकैप कंपनी है जो गैस के कारोबार में है। ये स्टॉक 7 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में Kotak Infra & Eco Reform, Franklin Build India और UTI Infrastructure के नाम शामिल हैं।
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GR Infraprojects):ये एक स्मॉलकैप कंपनी है जो सिविल कंस्ट्रक्शन के कारोबार में है। ये स्टॉक 7 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में HDFC Infrastructure, Invesco India Infrastructure और Aditya Birla SL Infrastructure के नाम शामिल हैं।
टिमकेन इंडिया (Timken India):ये एक मिडकैप कंपनी है जो इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के कारोबार में है। ये स्टॉक 7 इंफ्रास्ट्रक्चर फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इन फंडों में LIC MF Infra, Tata Infrastructure और Invesco India Infrastructure के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।