राज खोसला
राज खोसला
Union Budget 2023: यूनियन बजट 2023 (Budget 2023) में फिस्कल डिसिप्लिन को लेकर प्रतिबद्धता जताई गई है। अगले चार सालों में डेफिसिट घटाने और फाइनेंशियल स्टैबिलिटी हासिल करने पर फोकस किया गया है। कंजम्प्शन को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में कमी की गई है। इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए आवंटन बढ़ाया गया है। फाइनेंस मिनिस्टर ने एक तरफ कैपिटल एक्सपेंडिचर 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया है तो दूसरी तरफ रेलवे के लिए आवंटन बढ़ाकर 2.4 लाख करोड़ किया है। इस बजट का फोकस पूरे देश में फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर है। वित्तमंत्री ने फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 5.9 फीसदी रखा है। पिछले बजट में यह 6.4 फीसदी था।
यूनियन बजट 2023 इंडियन इकोनॉमी के लिए एक बैलेंस प्लेटफॉर्म पेश करता है। इसमें ग्रीन एनर्जी जैसी नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। साथ ही डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया गया है। इसमें फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी आवंटन बढ़ाया गया है।
यूनियन बजट के बड़े ऐलान करे बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें
सैलरीड क्लास के लिए सेविंग्स
जहां तक सेविंग्स की बात हकै तो सैलरीड क्लास को इनकम टैक्स स्लैब में रिबेट मिलने की उम्मीद थी। उनकी यह उम्मीद पूरी हुई है। पहले पुरानी और नई टैक्स रीजीम में 5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता था। इस बजट में न्यू टैक्स रीजीम में इसे बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है।
सैलरीड और पेंशनर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शंस
पहले न्यू टैक्स रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शंस का फायदा नहीं मिलता था। अब अगले फाइनेंशियल ईयर से न्यू रीजीम में भी यह लाभ मिलेगा। अब सैलरीड पर्सन जिसकी आय 15.5 लाख रुपये होगी वह 52,500 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन क्लेम कर सकता है।
इस बजट में टैक्स स्लैब्स को भी घटाकर 5 कर दिया गया है। इससे टैक्स कैलकुलेशन आसान हो गया है। इनकम टैक्स रेट्स घटाने के साथ लोगों की दिलचस्पी न्यू टैक्स रीजीम में बढ़ाने की कोशिश की गई है। न्यू टैक्स रीजीम डिफॉल्ट रीजीम होगी। अगर कोई टैक्सपेयर्स ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे इसे सलेक्ट करना होगा।
यह भी पढ़ें : Budget 2023: क्या आपकी इनकम 5-7 लाख के बीच है? जानिए आप टैक्स में कितनी बचत कर पाएंगे?
महिलाओं के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम
वित्तमंत्री ने महिलाओं के लिए एक नई सेविंग्स स्कीम का ऐलान किया है। इसका नाम महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट है। इस स्कीम में मैक्सिम 2 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा। सीनियर सिटीजंस के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में डिपॉजिट की लिमट 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है। मंथली इनकम स्कीम की डिपॉजिट लिमिट भी 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दी गई है। ज्वाइंट अकाउंट के लिए यह 9 लाख रुपये से बढ़कर 15 लाख रुपये हो गई है।
5 लाख से ज्यादा प्रीमियम वाले इंश्योरेंस पर टैक्स
अगर आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम 5 लाख रुपये से ज्यादा चुकाते हैं तो पॉलिसी की मैच्योरिटी पर मिलने वाले पैसे पर टैक्स लगेगा। 5 लाख की यह सीमा पहले साल के प्रीमियम पर लागू होगी। अभी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम सेक्शन 10(10D) के तहत टैक्स-फ्री है।
(राज खोसला-एमडी, मायमनीमंत्रा डॉट कॉम)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।