Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2024 को पेश कर दिया है। इसके तहत उन्होंने आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स, हेल्पर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि अब आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स, हेल्पर्स को भी आयुष्मान भारत स्कीम का फायदा मिलेगा। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को सितंबर 2018 में लॉन्च किया गया था।
बजट 2023 में आयुष्मान भारत स्कीम के लिए अलोकेशन 12 प्रतिशत बढ़ाकर 7200 करोड़ रुपये किया गया था। वहीं PM-ABHIM के लिए 646 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था। आयुष्मान भारत, दुनिया में सरकार की ओर से फंडेड सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम है।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का मकसद देश की आबादी में बॉटम 40 प्रतिशत में आने वाले गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिकों के परिवारों की चिन्हित कैटेगरी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देना है। वर्तमान में इसके तहत देश के 30.6 करोड़ गरीब और वंचित परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये प्रति परिवार का कवर, द्वितीयक व तृतीयक केयर कंडीशंस के लिए उपलब्ध कराया गया है।
स्कीम के दायरे में आने वाले परिवार कौन से होंगे, इसके लिए 2011 की जनगणना को आधार बनाया गया है। आयुष्मान भारत PM-JAY में वे परिवार भी कवर हैं, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में कवर थे लेकिन 2011 की जनगणना में उनका डेटा नहीं है। यह स्कीम पूरी तरह सरकार द्वारा फंडेड है और इस पर आने वाली लागत को केंद्र व राज्य सरकारें उठाती हैं। स्कीम के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाते हैं। स्कीम पूरी तरह से कैशलेस और पेपरलेस है।