Get App

Budget 2024: लिथियम, कोबाल्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान, एक्सपर्ट्स बोले- EV होंगे सस्ते

Custom Duty waiver on Lithium, Cobalt: उद्योग जगत के लोगों का मानना ​​है कि लिथियम, कोबाल्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाए जाने का यह कदम अहम है और इससे बैटरी सेल की प्रोडक्शन कॉस्ट में काफी कमी आएगी, जिसका सीधा मतलब है कि कंज्यूमर्स के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) अधिक किफायती होंगे

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 3:33 PM
Budget 2024: लिथियम, कोबाल्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान, एक्सपर्ट्स बोले- EV होंगे सस्ते
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ईवी बैटरी के लिए लिथियम, कोबाल्ट जैसे अहम मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट की घोषणा की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ईवी बैटरी के लिए लिथियम, कोबाल्ट जैसे अहम मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट की घोषणा की है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी के दो अहम कंपोनेंट कोबाल्ट और लिथियम पर कस्टम ड्यूटी में पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव रखा। सरकार के इस कदम से इलेक्ट्रिक व्हीलक (EV) की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में कमी आने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि आगे EV की कीमतों में कमी आएगी।

Budget 2024 की घोषणा में वित्त मंत्री ने क्या कहा?

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा, "लिथियम, कॉपर, कोबाल्ट और रेयर अर्थ एलीमेंट्स जैसे मिनरल परमाणु ऊर्जा, रिन्यूएबल एनर्जी, स्पेस, डिफेंस, टेली कम्युनिकेशन और हाई टेक इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर्स के लिए अहम हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं 25 अहम मिनरल्स पर सीमा शुल्क में पूरी तरह छूट देने और उनमें से दो पर BCD (बेसिक कस्टम ड्यूटी) कम करने का प्रस्ताव करती हूं। इससे ऐसे खनिजों के प्रोसेसिंग और रिफाइनिंग को बढ़ावा मिलेगा और इन स्ट्रेटेजिक और अहम सेक्टर्स के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें