वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ईवी बैटरी के लिए लिथियम, कोबाल्ट जैसे अहम मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट की घोषणा की है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी के दो अहम कंपोनेंट कोबाल्ट और लिथियम पर कस्टम ड्यूटी में पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव रखा। सरकार के इस कदम से इलेक्ट्रिक व्हीलक (EV) की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में कमी आने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि आगे EV की कीमतों में कमी आएगी।