Get App

Budget 2024: कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी और कैपिटल गेन्स टैक्स में राहत चाहता है शेयर बाजार

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर है और ऐसे में बजट को लेकर भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, आम चुनावों के कारण यह सिर्फ अंतरिम बजट होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति सुधारने के लिए सरकार लगातार कैपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च बढ़ा रही है और इससे कैपिटल गुड्स और पीएसयू स्टॉक्स में तेजी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 7:16 PM
Budget 2024: कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी और कैपिटल गेन्स टैक्स में राहत चाहता है शेयर बाजार
Budget 2024 : बाजार को उम्मीद है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार कुछ उपायों का ऐलान करेगी।

शेयर बाजार नई ऊंचाई पर है और ऐसे में बजट को लेकर भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि, आम चुनावों के कारण यह सिर्फ अंतरिम बजट होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति सुधारने के लिए सरकार लगातार कैपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च बढ़ा रही है और इससे कैपिटल गुड्स और पीएसयू स्टॉक्स में तेजी है। इस वजह से निफ्टी सीपीएसई (Nifty CPSE) इंडेक्स में पिछले एक साल में 80 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे इनवेस्टर्स की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है और बाजार में बुलिश पैटर्न बना है।

बाजार को उम्मीद है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार कुछ उपायों का ऐलान करेगी। FMCG कंपनियों को 20-35% सेल्स ग्रामीण इलाकों से मिलती है और ऊंची महंगाई दर के कारण इन कंपनियों की वॉल्यूम में गिरावट है। ग्रामीण क्षेत्रों में मांग को बढ़ावा देने वाले किसी भी उपाय का बाजार स्वागत करेगा। शेयर बाजार 1 फरवरी को वित्त मंत्री से चार चीजें सुनना चाहेगा।

कैपिटल एक्सपेंडिचर पर ज्यादा जोर

ज्यादातर फंड मैनेजरों का मानना है कि बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर ज्यादा जोर होना चाहिए। मैनेजरों को उम्मीद है कि कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ने से प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ावा मिल सकता है। INVAsset PMS में पार्टनर और फंड मैनेजर अनिरुद्ध गर्ग ने बताया, ' कैपिटल प्रोजेक्ट्स में निवेश करना तात्कालिक जरूरतों पर खर्च करने के बजाय भविष्य की पीढ़ी की इनकम के लिए दुकान खरीदने जैसा है।' उनके मुताबिक, कैपिटल एक्सपेंडिचर में इस बार 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें