Budget 2024: आम टैक्सपेयर्स को मोदी की गारंटी है। बजट पेश होने में सिर्फ एक दिन का समय बचा है। ऐसे में टैक्सपेयर्स की दिल की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से उनके लिए इस बार क्या निकलेगा। क्या उन्हें स्टैंडर्ड डिडक्शन में छूट मिलेगी? क्या एनीपीएस पर मिलने वाली छूट बढ़ेगी? क्या NPS को नए टैक्स रीजीम में जोड़ा जाएगा? क्या टैक्स में छूट की लिमिट बढ़ेगी? क्या 7 लाख तक की टैक्स फ्री इनकम की लिमिट बढ़ेगी? अगर सूत्रों की माने तो टैक्सपेयर्स की ये एक विश पूरी हो सकती है। जी हां, टैक्स फ्री इनकम की लिमिट 7,00,000 रुपये बढ़कर 7,50,000 रुपये हो सकती है।
