Get App

Budget 2024-25: बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद से रेलवे शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, RVNL में सबसे ज्यादा तेजी

Budget 2024 expectations: एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूनियन बजट में सरकार रेलवे के लिए आवंटन बढ़ाकर 2.95 लाख करोड़ रुपये कर सकती हैं। साथ ही सरकार का फोकस पूंजीगत खर्च पर बने रहने की उम्मीद है। इससे रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2024 पर 11:36 AM
Budget 2024-25: बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद से रेलवे शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, RVNL में सबसे ज्यादा तेजी
Budget 2024 Announcements: इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट से अब तक रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर 11-112 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।

इस महीने 23 तारीख को यूनियन बजट से पहले रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी दिखी है। दरअसल, इन कंपनियों को यूनियन बजट में रेलवे के लिए बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इससे रेल विकास निगम, आईआरएफसी, ईरकॉन, एनबीसीसी, रेलटेल कॉर्पोरेशन और टैक्समैको रेल के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट से अब तक रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर 11-112 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।

इन कंपनियों के शेयरों में ज्यादा उछाल

Rail Vikas Nigam (RVNL) के शेयरों में सबसे 112 फीसदी तेजी आई है। इसके बाद IRCON का शेयर 44 फीसदी और रेलटेल का शेयर 37 फीसदी चढ़ा है। Texmaco Rail 31 फीसदी उछला है। IRFC में 28 फीसदी और NBCC में 12 फीसदी तेजी आई है। इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 1,52,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसके अलावा उन्होंने बजट के अतिरिक्त 10,000 करोड़ रुपये रेलवे को दिए थे।

आवंटन 12-15 फीसदी बढ़ने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें