इस महीने 23 तारीख को यूनियन बजट से पहले रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी दिखी है। दरअसल, इन कंपनियों को यूनियन बजट में रेलवे के लिए बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इससे रेल विकास निगम, आईआरएफसी, ईरकॉन, एनबीसीसी, रेलटेल कॉर्पोरेशन और टैक्समैको रेल के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट से अब तक रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर 11-112 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।