Budget Day Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज अंतरिम बजट के दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के ऐलानों से मार्केट को सपोर्ट नहीं मिला और यह फिसल गया। सेंसेक्स के 21 और निफ्टी 50 के 31 शेयरों की गिरावट ने मार्केट पर दबाव डाला। मार्केट की गिरावट में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 35 लाख करोड़ रुपये कम हो गया यानी निवेशकों की पूंजी आज करीब 35 लाख करोड़ रुपये घटी है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 106.81 प्वाइंट यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 71645.30 और निफ्टी 28.25 प्वाइंट यानी 0.13 फीसदी टूटकर 21697.45 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज आज निफ्टी के मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स कमजोर हुए हैं। निफ्टी बैंक 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
क्यों नहीं मिल पाया मार्केट को सपोर्ट
वित्त मंत्री ने बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर में 11 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया लेकिन यह मार्केट को सपोर्ट नहीं दे पाया। वहीं अमेरिकी फेड ने ऐसे संकेत दिए हैं जिससे मार्च में दरों में कटौती की संभावना नहीं दिख रही है। इसके अलावा बैंकों, FMCG और ऑटो को छोड़ बाकी सेक्टर के शेयरों से मार्केट को कोई खास सपोर्ट भी नहीं मिला।
निवेशकों ने गंवाए 35 हजार करोड़ रुपये
मार्केट की तेज गिरावट के चलते आज निवेशकों की पूंजी घटी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 31 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 379.43 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 1 फरवरी 2024 को यह फिसलकर 379.78 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज करीब 35 हजार करोड़ रुपये घटी है।
Sensex के सिर्फ 9 शेयर आज ग्रीन
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 9 ही ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी मारुति, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक में रही। वहीं दूसरी तरफ आज एलएंटी, अल्ट्राटेक सीमेंट और JSW स्टील में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
461 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3942 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1813 में तेजी रही, 2028 में गिरावट आई और 101 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 461 शेयरों ने एक साल का हाई छू लिया और 21 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 13 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 4 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।