Credit Cards

Budget Picks: बजट से पहले इन स्टॉक्स में करें खरीदारी, बजट तक मिलेगा तगड़ा मुनाफा

BEL पर प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने कहा उन्होंने बजट पिक से डिफेंस सेक्टर का पिक पसंद किया है।इसलिए निवेशकों और ट्रेडर्स को बजट से पहले या आज ही 192 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बजट तक 225 से 240 रुपये करे टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 175 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jan 20, 2024 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
ABB पर कविता जैन ने कहा कि इस स्टॉक में अब से लेकर बजट तक तेजी नजर आ सकती है। एबीबी के स्टॉक में 4813 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बजट तक 5500 रुपये करे टारगेट देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Budget Picks:  सरकारी कंपनियों में तूफानी तेजी कायम दिख रही है। निफ्टी PSE INDEX एक परसेंट से ज्यादा चढ़ता हुआ दिखा। चार परसेंट के उछाल के साथ कोल इंड़िया वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही IRCTC और REC में 3% की तेजी देखने को मिली। वहीं रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली का मूड देखने को मिल रहा है। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ पर दो एक्सपर्ट ने ऐसे पिक्स के बारे में बताया जो बजट से पहले खरीदने पर उनमें बजट तक या उसके बाद जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। जानते हैं प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने और Arihant Capital की कविता जैन ने बजट पिक्स बतायें।

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का बजट पिक्स

    BEL

    शिल्पा ने कहा कि इस स्टॉक में बजट से डिफेंस सेक्टर का पिक हमने पसंद किया है। इसकी वजह ये है कि सरकार का डिफेंस सेक्टर पर फोकस बना रहेगा। डिफेंस सेक्टर में निवेश आने से इस स्टॉक को फायदा होता हुआ दिखाई दे सकता है। इसलिए निवेशकों और ट्रेडर्स को बजट से पहले या आज ही 192 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बजट तक 225 से 240 रुपये करे टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि सुरक्षित नजरिये से इसमें 175 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।


    ULTRATECH CEMENT के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर किस रणनीति से होगी कमाई

    Arihant Capital की कविता जैन का बजट पिक्स

    ABB

    कविता जैन के कहा बजट पिक्स के रूप में उन्हें एबीबी का स्टॉक पसंद आ रहा है। इस स्टॉक में अब से लेकर बजट तक तेजी नजर आ सकती है। यहां तक कि बजट के बाद भी इसमें रैली दिख सकती है। उन्होंने कहा कि एबीबी के स्टॉक में 4813 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बजट तक 5500 रुपये करे टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि सुरक्षित नजरिये से इसमें 4550 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। इस स्टॉक ने मंथली चार्ट पर अच्छा ब्रेकआउट दिया है। इसमें आगे भी अपसाइड ब्रेकआउट आता हुआ दिखाई दे सकता है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।