बजट 2023: बजट को लोकलुभावन बनाते हुए आज वित्त मंत्री ने हर वर्ग पर खास ध्यान दिया। गरीब किसानों पर खास फोकस करते हुए कृषि स्टार्टअप और मोटे अनाज को बढ़ावा दिया। सरकार ने मत्स्य संपदा में 6000 करोड़ का निवेश करने की घोषणा की। इसके साथ ही 20 लाख करोड़ तक के कर्ज बांटने का लक्ष्य भी रखा। सरकार ने PM आवास योजना का खर्च भी 66% बढ़ाया है। वहीं बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी गई। न्यू रिजीम वालों को अब 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। सरकार ने टैक्स दरों में भी बड़ा उलटफेर किया है। शेयर बाजार में भी दिग्गजों ने पूरे बजट पर अपनी निगाहें बनाये रखी। बजट पेश हो जाने के बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए कुछ दमदार स्टॉक्स सुझाये हैं जिसमें अगले कुछ दिनों में जोरदार एक्शन नजर आ सकता है।
Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में तेजी नजर आयेगी। इसमें 1 से 2 दिनों में 7350 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। इसमें 7165 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
JM FINANCIAL SERVICES के राहुल शर्मा ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी करने को कहा है। उनका मानना है कि बजट में फाइनेंस सेक्टर पर ध्यान दिये जाने की वजह से ये 6350 रुपये के स्तर तक चढ़ सकता है। उन्होंने इसमें 5750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 849 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 910 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।
NAV Investment Research के आशीष बहेती ने बजट पिक्स के रूप में हैवेल्स के शेयर पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1205 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1190 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1250 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करने की राय दी है।
आशीष बहेती ने इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) पर भी 1140 रुपये के लक्ष्य के लिए 1075 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने को कहा है।
Arihant Capital Markets की कविता जैन ने ट्रेंट के शेयर में दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1239 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1275 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। हालांकि इसमें 1220 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )