सरकार फुल बजट में इनकम टैक्स के निचले स्लैब में आने वाले टैक्सपेयर्स को राहत दे सकती है। प्रमुख उद्योग चैंबर सीआईआई के हाल में चुने गए प्रेसिडेंट संजीव पुरी ने यह उम्मीद जताई है। उनका मानना है कि महंगाई काफी ज्यादा है ऐसे में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के फुल बजट में सबसे कम टैक्स के स्लैब में आने वाले टैक्सपेयर्स को राहत मिल सकती है। पुरी आईटीसी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। पिछले महीने उन्हें सीआईआई का प्रेसिडेंट चुना गया था। इस वित्त वर्ष के अंत तक वे सीआईआई के प्रेसिडेंट रहेंगे।