बजट 2024-25 में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को 10% से बढ़ाकर 12.5% कर दिया गया है। इससे शेयर बाजार में घबराहट का माहौल है। हालांकि, फिस्कल डेफिसिट, युवाओं के लिए रोजगार आदि मोर्चे पर बजट की तारीफ की जा रही है। मनीकंट्रोल ने इस सिलसिले में बजट तैयार करने से जुड़ी अहम शख्सियतों, फाइनेंस सेक्रेटरी टी. वी सोमनाथन और DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे से बात की। टी. वी. सोमनाथन का कहना था कि मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 6.5% से 7% तक रह सकता है, जबकि इनफ्लेशन 3.5% से 4% के बीच रहने का अनुमान है।