Nirmala Sitharaman Budget: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई को ना सिर्फ बजट पेश कर रही हैं बल्कि एक रिकॉर्ड भी बना रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली इस सरकार उन्हें सातवीं बार बजट पेश करने का मौका मिला है। इस साल में वित्त मंत्री का यह दूसरा बजट है। इससे पहले फरवरी 2024 में निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पहले 7 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड सिर्फ मोरारजी देसाई के नाम था।
देश को अब तक कितने वित्त मंत्री मिले?
देश को 1947 में आजादी मिलने के बाद से अब तक कुल 30 वित्त मंत्री संसद में बजट पेश कर चुके हैं। इनमें से कुछ ने काफी लंबे तक वित्त मंत्री रहकर रिकॉर्ड भी बनाया। हम आपको यहां कुछ ऐसे वित्त मंत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जो काफी लंबे समय तक इस भूमिका में रहे।
इस लिस्ट में सबसे टॉप पर पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई हैं, जो लगातार 7 बार वित्त मंत्री रहे। वह 1958 से 1962 तक वित्त मंत्री रहे। इसके बाद फिर 1967 से 1969 के दौरान उन्होंने यह भूमिका निभाई।
लंबे समय तक वित्त मंत्री की भूमिका निभाने वालों में पी. चिदंबरम का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अलग-अलग समय में कुल 7 बार यह भूमिका निभाई। 1996-97 और 1997-98 में वित्त मंत्री की भूमिका निभाने के बाद उन्होंने फिर 2004 में चार बार यह जिम्मेदारी संभाली। उन्हें 2012 में यूपीए सरकार में फिर से वित्त मंत्री बनाया गया और 2014 तक इस पद पर रहे।
भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में वह 1999 से 2004 तक इस भूमिका में रहे।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी वित्त मंत्री के रूप में 5 बार यह भूमिका निभाई। पहली बार वह 1982 से 1984 के दौरान बजट पेश किया, जबकि यूपीए सरकार में 2009 में उन्होंने यह भूमिका निभाई।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 से 1996 तक वित्त मंत्री रहे और इस दौरान उन्होंने 5 बार बजट पेश किया।
जब पीएम ने पेश किया था बजट
बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि कई प्रधानमंत्री भी अतीत में बजट पेश कर चुके हैं। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1958 में बजट पेश किया था। तत्कालीन वित्त मंत्री टी. टी. कृष्णामाचारी के इस्तीफे के बाद नेहरू को खुद से बजट पेश करना पड़ा था। जिन बाकी प्रधानमंत्रियों ने बजट पेश किया था, उनमें मोरारजी देसाई, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह शामिल हैं।