Budget से पहले झमाझम बरसा पैसा, Sensex-Nifty की धांसू तेजी में निवेशकों ने कमाए ₹4.58 लाख करोड़

Stock Market Closing Bell: फार्मा, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर बजट पेश होने से एक दिन पहले आज मार्केट में शानदार तेजी रही। अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद बजट से पहले मार्केट सेंटिमेंट काफी हाई है जिसके चलते शुरुआती कारोबार में रेड जोन में फिसलने के बाद फिर इसने वापसी की। निफ्टी फार्मा करीब ढाई फीसदी तो निफ्टी ऑटो डेढ़ फीसदी से अधिक और निफ्टी बैंक 1 फीसदी से अधिक उछल गया

अपडेटेड Jan 31, 2024 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
Sensex आज 612.21 प्वाइंट यानी 0.86 फीसदी के उछाल के साथ 71752.11 और Nifty भी 203.60 प्वाइंट यानी 0.95 फीसदी उछलकर 21725.70 पर बंद हुआ है।

Stock Market Closing Bell: फार्मा, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी के दम पर बजट पेश होने से एक दिन पहले आज मार्केट में शानदार तेजी रही। अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद बजट से पहले मार्केट सेंटिमेंट काफी हाई है जिसके चलते शुरुआती कारोबार में रेड जोन में फिसलने के बाद फिर इसने वापसी की। इंट्रा-डे में सेंसेक्स (Sensex) 71850 और निफ्टी 50 (Nfity 50) 21700 के पार चला गया था। मार्केट की इस शानदार तेजी में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की पूंजी आज 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 612.21 प्वाइंट यानी 0.86 फीसदी के उछाल के साथ 71752.11 और निफ्टी 203.60 प्वाइंट यानी 0.95 फीसदी उछलकर 21725.70 पर बंद हुआ है। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी फार्मा करीब ढाई फीसदी तो निफ्टी ऑटो डेढ़ फीसदी से अधिक और निफ्टी बैंक 1 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ है। निफ्टी पर आज 46 शेयर और सेंसेक्स पर 28 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए हैं।

Tata Motors के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, इस कारण लगातार पांचवे दिन जमकर हो रही खरीदारी


निवेशकों ने कमाए 4.58 लाख करोड़ रुपये

बाजार में धांसू तेजी के चलते आज निवेशकों की पूंजी बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 30 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 375.20 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 31 जनवरी 2024 को यह उछलकर 379.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

Budget से पहले स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी, रेड जोन से निकलकर Sensex-Nifty में 1% का उछाल

Sensex के सिर्फ 2 शेयर आज रेड

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 2 ही रेड जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी सनफार्मा, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व में रही। वहीं दूसरी तरफ आज एलटी और टाइटन ही रेड जोन में बंद हुए हैं। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex

440 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3914 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 2455 में तेजी रही, 1373 में गिरावट आई और 86 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 440 शेयरों ने एक साल का हाई छू लिया और 24 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 6 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 2 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।