मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd) के एमडी और सीईओ सौगत गुप्ता का कहना है कि आगामी बजट में मध्य वर्ग और वेतनभोगी लोगों को टैक्स में राहत मिलने पर न सिर्फ लोगों की खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि यह खपत को भी बढ़ावा देने में निर्णायक साबित होगा। उनका कहना था कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में ग्रामीण विकास पर फोकस रहना चाहिए और इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और एंप्लॉयमेंट में निवेश की जरूरत है। इसके अलावा, कृषि संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने से भी ग्रामीण इलाकों में इनकम में बढ़ोतरी होगी।