Get App

Budget 2024: मैरिको के CEO ने कहा, मिडिल क्लास को टैक्स में राहत मिलने से बेहतर होगा कंजम्प्शन पैटर्न

मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd) के एमडी और सीईओ सौगत गुप्ता का कहना है कि आगामी बजट में मध्य वर्ग और वेतनभोगी लोगों को टैक्स में राहत मिलने पर न सिर्फ लोगों की खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि यह खपत को भी बढ़ावा देने में निर्णायक साबित होगा। उनका कहना था कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में ग्रामीण विकास पर फोकस रहना चाहिए और इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और एंप्लॉयमेंट में निवेश की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2024 पर 7:33 AM
Budget 2024: मैरिको के CEO ने कहा, मिडिल क्लास को टैक्स में राहत मिलने से बेहतर होगा कंजम्प्शन पैटर्न
Modi 3.0 Budget 2024: उम्मीद है कि बजट 2024-25 आर्थिक रिकवरी, कारोबारी सशक्तिकरण के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।

मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd) के एमडी और सीईओ सौगत गुप्ता का कहना है कि आगामी बजट में मध्य वर्ग और वेतनभोगी लोगों को टैक्स में राहत मिलने पर न सिर्फ लोगों की खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि यह खपत को भी बढ़ावा देने में निर्णायक साबित होगा। उनका कहना था कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में ग्रामीण विकास पर फोकस रहना चाहिए और इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और एंप्लॉयमेंट में निवेश की जरूरत है। इसके अलावा, कृषि संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने से भी ग्रामीण इलाकों में इनकम में बढ़ोतरी होगी।

गुप्ता ने कहा, ' हमें उम्मीद है कि बजट में पेश की गई नीतियो का मकसद समावेशी और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना होगा।' बजट की अपनी उम्मीदों के बारे में उन्होंने कहा, ' मध्य वर्ग और वेतनभोगी लोगों को टैक्स में राहत मिलने पर न सिर्फ लोगों की खरीदारी क्षमता बढ़ेगी, बल्कि खपत का पैटर्न बढ़ाने में भी इसकी अहम भूमिका होगी।' उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करने और किसानों को जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मॉनसून के दौरान सरकार का सहयोग जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और मुफ्त अनाज वितरण कार्यक्रम की समयसीमा को बढ़ाकर 2028 जैसे उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण खपत को बनाए रखने, जीवन स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने और इनफ्लेश को रोकने के लिए की जारी कोशिशों को रेखांकित करते हुए कहा कि इस दिशा में सरकार हमुमकिन कोशिश कर रही है।

गुप्ता ने कहा, 'हमें बजट में, इंफ्रास्ट्रक्चर में प्राइवेट सेक्टर इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देने वाले कदमों की उम्मीद है। इससे न सिर्फ रोजगार पैदा होंगे, बल्कि उत्पादकता को भी बढ़ावा मिलेगा।' उनका यह भी कहना था कि डिजिटल गतिविधियों और उद्यमिता से रोजगार और इकनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, इनोवेशन और अन्य चीजों को बढ़ावा देने वाले पॉलिसी बनाए जाने से भी लोगों को फायदा होगा।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें