Union Budget 2022: इस बार कितना लंबा होगा निर्मला सीतारमण का बजट भाषण?

वित्त मंत्री को लंबे बजट भाषण देने के लिए जाना जाता है, वर्ष 2020 में 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण देकर बना चुकी हैं रिकॉर्ड

अपडेटेड Jan 11, 2022 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लंबे बजट भाषण देने के लिए जाना जाता है

Union Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब तक का “सबसे खास” बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। इस बीच, इस बात की चर्चा हो रही हैं कि आम बजट, 2022-23 पेश करते समय वित्त मंत्री का बजट भाषण कितना लंबा होगा। निर्मला सीतारमण इस साल अपना अभी तक का चौथा बजट पेश करेंगी। उन्हें लंबे बजट भाषण देने के लिए जाना जाता है।

2020 में अस्वस्थ होने के बावजूद बनाया था रिकॉर्ड

2020 में अस्वस्थ होने के कारण सीतारमण को अपना बजट भाषण छोटा करना पड़ा था, इसके बावजूद वह लोकसभा में 162 मिनट यानी दो घंटे 42 मिनट तक बोली थीं। इस प्रकार उन्होंने 2019 में बनाए गए अपने सबसे लंबे बजट भाषण का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था।


मोदी सरकार के लिए अहम है यह बजट

2019 में वित्त मंत्री ने आम बजट में दो घंटे 15 मिनट का भाषण दिया था, जो उस समय तक की सबसे लंबी अवधि थी। आम तौर पर, लोकसभा में बजट भाषण 90 मिनट से 120 मिनट तक का होता है।

जिस तरह से भारत कोविड-19 संकट से उभरा है, मोदी सरकार के 10वें बजट (एक अंतरिम बजट सहित) इन्फ्रास्ट्रक्चर, जॉब क्रिएशन और ग्रामीण विकास पर जोर दिए जाने का अनुमान है।

क्या कहते हैं इकोनॉमिक एक्सपर्ट

दूसरी तरफ इकोनॉमिस्ट और एक्सपर्ट कहते हैं कि बजट की शुरुआत मुख्य रूप से देश के इकोनॉमिक डेवलपमेंट को गति देने से होगी। वहीं, पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा था, “भारत के इतिहास में पहली बार, वित्त मंत्री ने संभवतः 2020 में अलग-अलग पैकेज के साथ चार-पांच मिनी बजट दे दिए थे। इसलिए मुझे भरोसा है कि यह बजट भी चार-पांच मिनी बजट की अगली कड़ी होगा।”

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 11, 2022 2:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।