Budget 2023: सरकार बजट में छोटी बचत योजनाओं को बूस्ट देने के लिए बजट 2023 में ऐलान कर सकती है। एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं को 2023-24 के केंद्रीय बजट (Union Budget) में बढ़ावा मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार राजकोषीय घाटे को फाइनेंस करने के लिए छोटी बचत योजनाओं पर भरोसा करना जारी रखेगी। ये वित्त वर्ष 2024 में 6% रहने की संभावना है। सरकार ड्राइव मोड मिशन में नए रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने कि लिए सरकार SSY (सुकन्या समृद्धि योजना) जैसी योजनाओं को बढ़ावा दे सकती है।
सरकार कर सकती है बडे ऐलान
एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार एक मिशन चलाकर सरकार नए रजिस्ट्रोशन को बढ़ावा देने का काम कर सकती है। ये एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 12 साल के लिए माना जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें बैंकों की भागीदारी को और बढ़ाया जाएग क्योंकि अभी बैंकों का हिस्सा पोस्ट ऑफिस की तुलना में कम है। पार्टनर बैंकों को भी इसमें शामिल किये जाने की जरूरत है ताकि उनका हिस्सेदारी इसमें बढ़े।
बड़ा फंड खड़ा करने में मिलती है मदद
सरकार ने हाल में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाया था लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज नहीं बढ़ाया गया। ग्राहक एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये के निवेश पर सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप अपनी बेटी के नाम पर ये खाता खोल सकते हैं। आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्सपेयर्स सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लिए 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट पा सकते हैं।