Union Budget 2023 : टैक्स अथॉरिटीज ज्यादातर टैक्सपेयर्स के लिए एक कॉमन आईटीआर फॉर्म (Common ITR Form) तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। आईटीआर-1 और 4 का वजूद बना रहेगा। अभी जो टैक्सपेयर्स आईटीआर-1 और आईटीआर-4 का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें कॉमन आईटीआर फॉर्म (नया) और पहले से मौजूदा फॉर्म्स में से किसी एक का इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा। अभी इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग (Income Tax Return Filing) के लिए 7 तरह के फॉर्म्स हैं। अलग-अलग तरह के टैक्सपेयर्स इन फॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को इनकम टैक्स फाइलिंग को आसान बनाने की जरूरत है। अभी कई तरह के फॉर्म्स होने से टैक्सपेयर्स उलझन में पड़ जाते हैं।
