दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली एडटेक स्टार्टअप बायजूस (Byju's) के CEO बायजू रवींद्रन का कहना है कि कंपनी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। इसके साथ ही उन्हें भरोसा है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) अपनी जांच में कंपनी को "नियमों का पालन करने वाला" पाएगी। समचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक इंटरनल मेमो से यह जानकारी मिली है। बता दें कि कल यानी शनिवार को ED ने बायजू रवींद्रन और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने यह सर्च ऑपरेशन फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रावधानों के तहत चलाया है।
