Credit Cards

Coal India Q3 result : दिसंबर तिमाही में 18% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Coal India Q3 result : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17.8 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 9093.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सरकारी कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 7,719.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था

अपडेटेड Feb 12, 2024 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने आज 12 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Coal India Q3 result : कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने आज 12 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17.8 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 9093.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सरकारी कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 7,719.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज कंपनी के शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है और यह शेयर 433.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Coal India का रेवेन्यू करीब 3% बढ़ा

दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 35,169.33 करोड़ रुपये से 2.8 फीसदी बढ़कर 36,153.97 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कोल इंडिया की कंसोलिडेटेड सेल्स अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 4.4 फीसदी बढ़कर 38,357.23 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 36,754.29 करोड़ रुपये थी।


इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 13 फीसदी बढ़कर 13,576.35 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 11,973.68 करोड़ रुपये था। तिमाही में EBITDA मार्जिन 35.4 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 32.6 प्रतिशत था।

Coal India ने किया डिविडेंड का ऐलान

सरकारी कंपनी ने यह भी कहा कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5.25 रुपये प्रति शेयर पर अपना दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड का भुगतान 12 मार्च को किया जाएगा। कोल इंडिया लिमिटेड का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कच्चे कोयले का उत्पादन 198.994 मिलियन टन था, जो पिछले साल की तुलनीय तिमाही में 180.064 मिलियन टन था। कच्चे कोयले का उठाव 191.195 मिलियन टन रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 175.789 मिलियन टन था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।