Credit Cards

Work from Home जारी रखा तो जा सकती है नौकरी, जानिए Cognizant ने एंप्लॉयीज से क्या कहा है

कॉग्निजेंट ने इस साल फरवरी में एंप्लॉयीज को ईमेल भेजा था, जिसमें एंप्लॉयीज से ऑफिस आकर काम करने को कहा कहा गया था। कंपनी ने पिछले महीने फिर से मेल भेजा है। इसमें निर्देश नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई की धमकी दी गई है। कंपनी ने कहा है कि निर्देश नहीं मानने पर एंप्लॉयीज की नौकरी तक जा सकती है

अपडेटेड May 15, 2024 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
कॉग्निजेंट में 3,47,700 एंप्लॉयीज काम करते हैं। इनमें से करीब 2.54 लाख एंप्लॉयीज इंडिया में हैं।

आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने एंप्लॉयीज के लिए एक फरमान जारी किया है। उसने कहा है कि बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी जो एंप्लॉयीज ऑफिस आकर काम नहीं करते हैं उनकी नौकरी जा सकती है। लाइवमिंट ने यह खबर दी है। कोविड की महामारी शुरू होने पर आईटी सहित कई कंपनियों ने एंप्लॉयीज को घर से काम करने यानी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी थी। महामारी खत्म होने पर ज्यादातर कंपनियां फिर से काम के पारंपरिक तरीके की तरफ लौट रही हैं। वे चाहती हैं कि उनके एंप्लॉयीज घर बैठ काम करने की जगह ऑफिस आकर काम करें। लेकिन, कुछ एंप्लॉयीज ऑफिस जाकर काम करने के लिए तैयार नहीं हैं।

Cognizant ने पिछले महीने भेजा है मेल

मनीकंट्रोल ने कॉग्निजेंट (Cognizant) से जुड़ी इस खबर को स्वतंत्र रूप से वेरिफाय नहीं कर पाया है। बताया जाता है कि कंपनी ने यह लेटर पिछले महीने एंप्लॉयीज को भेजा है। इसमें कहा गया है कि बिजनेस लीडर्स की तरफ से एंप्लॉयीज को पहले भेजे गए कई ईमेल के बाद भी जो एंप्लॉयीज ऑफिस आकर काम नहीं कर रहे हैं उन्हें सख्त चेतावनी दी जा रही है। कंपनी ने यह भी कहा है कि उसके निर्देश का पालन नहीं करने को गंभीर कदाचार (Misconduct) माना जाएगा।


फरवरी में आया था हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आने का निर्देश

Cognizant ने कहा है कि निर्देश नहीं मानने वाले एंप्लॉयीज के खिलाफ कंपनी की पॉलिसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। ऐसे एंप्लॉयीज की नौकरी भी जा सकती है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, फरवरी में कॉग्निजेंट ने इंडिया में अपने एंप्लॉयीज को हर हफ्ते तीन दिन ऑफिस आकर काम करने को कहा था। कंपनी के सीईओ रवि कुमार एस ने कहा था कि सभी इंडिया एसोसिएट्स से उम्मीद की जाती है कि वे औसतन हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आकर काम करेंगे। हालांकि, इस निर्देश में यह नहीं बताया गया था कि नई व्यवस्था किस तारीख से लागू होगी।

कॉग्निजेंट के सबसे ज्यादा एंप्लॉयीज इंडिया में

कॉग्निजेंट में 3,47,700 एंप्लॉयीज काम करते हैं। इनमें से करीब 2.54 लाख एंप्लॉयीज इंडिया में हैं। कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, उसके सबसे ज्यादा एंप्लॉयीज इंडिया में हैं। टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो जैसी दूसरी बड़ी आईटी कंपनियां पहले ही एंप्लॉयीज को ऑफिस आकर काम करने को कह चुकी हैं। TCS ने तो हफ्ते में पांच दिन ऑफिस से काम करने का नियम भी लागू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4o, हिन्दी सहित कई भारतीय भाषाओं में भी होगा उपलब्ध, जानिए इसके फायदे

एक साल में कंपनी में घटा है एट्रिशेन रेट

पिछले 12 महीनों के ट्रेलिंग बेसिस पर कॉग्निजेंट का एट्रिशन रेट 10 फीसदी घटकर कर 13.1 फीसदी पर आ गया है। इसका यूटिलाइजेशन रेट 1 फीसदी बढ़कर इस साल मार्च तिमाही में 82 फीसदी पहुंच गया। अगर कंपनी वर्क फ्रॉम ऑफिस पर जोर देती है तो एंप्लॉयीज की नौकरी छोड़ने में दिलचस्पी फिर से बढ़ सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।