Get App

साइबर अटैक के बाद CoinDCX का रिकवरी बाउंटी प्रोग्राम, चोरी क्रिप्टो की बरामदगी के लिए 1.1 करोड़ डॉलर तक का इनाम

CoinDCX का रिकवरी बाउंटी प्रोग्राम एथिकल हैकर्स, व्हाइट-हैट रिसर्चर्स और क्रिप्टो को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध किसी भी व्यक्ति के लिए खुला है। जो नुकसान हुआ है उसे CoinDCX खुद के ट्रेजरी रिजर्व से वहन कर रहा है। कस्टमर फंड पर इसका कोई असर नहीं होगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 10:34 PM
साइबर अटैक के बाद CoinDCX का रिकवरी बाउंटी प्रोग्राम, चोरी क्रिप्टो की बरामदगी के लिए 1.1 करोड़ डॉलर तक का इनाम
CoinDCX ने एथिकल हैकर, व्हाइट-हैट रिसर्चर्स और पूरे इकोसिस्टम के पार्टनर्स से रिकवरी बाउंटी प्रोग्राम का हिस्सा बनने की अपील की है।

भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX पर 19 जुलाई को साइबर अटैक हुआ था। इसमें एक्सचेंज के एक इंटर्नल ऑपरेशनल अकाउंट से 4.42 करोड़ डॉलर यानि करीब 378 करोड़ रुपये चोरी हो गए थे। लेकिन इस बात का भरोसा जताया गया था कि किसी भी ग्राहक के फंड प्रभावित नहीं हुए हैं। अब क्रिप्टो एक्सचेंज ने चोरी हुई क्रिप्टोकरेंसी की बरामदगी और अपराधियों की पहचान में मददगार जानकारी के लिए रिकवरी बाउंटी प्रोग्राम का ऐलान किया है। इसके तहत बरामद होने वाली संपत्ति का 25 प्रतिशत तक इनाम के तौर पर दिया जाएगा।

CoinDCX ने एक बयान में कहा कि चोरी हुई संपत्ति की बरामदगी के लिए घोषित यह प्रोग्राम न केवल फंड को वापस लाने के लिए है, बल्कि साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई में वेब3 कम्युनिटी को एकजुट करने का आह्वान भी करता है।

मददगारों को 1.1 करोड़ डॉलर तक का इनाम

कंपनी ने एथिकल हैकर, व्हाइट-हैट रिसर्चर्स और पूरे इकोसिस्टम के पार्टनर्स से रिकवरी बाउंटी प्रोग्राम का हिस्सा बनने की अपील की है। क्रिप्टो एक्सचेंज ने कहा कि बरामद होने वाले अमाउंट का 25 प्रतिशत तक उन साझेदारों को दिया जाएगा, जो घटना में चोरी क्रिप्टो को वापस पाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और साइबर अटैकर्स की शिनाख्त करने और उन्हें दोषी ठहराने में मदद करेंगे। CoinDCX ने बयान में कहा कि अगर चोरी हुए पूरे अमाउंट को बरामद कर लिया जाता है तो 1.1 करोड़ डॉलर तक की राशि मददगारों को मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें