Crypto Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में ही हलचल नहीं मचाई है बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी उथल-पुथल मचा दिया है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) टूटकर 77000 डॉलर के करीब आ गया था। क्रिप्टो समर्थक के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के चलते बिटकॉइन की चमक तेजी से बढ़ रही थी और यह 1 लाख डॉलर के पार चला गया था लेकिन अब ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते यह तेजी से नीचे आ गया है।
रिकॉर्ड हाई से 29% नीचे BitCoin
अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो एसेट्स से जुड़े नियमों में ढील और रणनीतिक क्रिप्टो रिजर्व बनाने का वादा किया था। इस वादे पर उनकी जीत ने बिटकॉइन की चमक बढ़ा दी थी और नवंबर 2024 से जनवरी 2025 में रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ा। 6 नवंबर को पहली बार इसने 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया और 20 जनवरी 2025 को 1,09,114.88 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि अब ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज ने दुनिया भर में ट्रेड वार की आशंका गहरा दी है जिसके चलते बिटकॉइन टूटकर रिकॉर्ड हाई से करीब 29 फीसदी नीचे है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल यह 7.23 फीसदी की गिरावट के साथ 77,338.50 डॉलर पर है। इंट्रा-डे में टूटकर यह 77,097.74 डॉलर तक आ गया था।
बाकी क्रिप्टोकरेंसीज की भी स्थिति अच्छी नहीं
बिटकॉइन ही नहीं, टॉप 10 का कोई भी क्रिप्टो ग्रीन नहीं है। मार्केट कैप के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथर (Ehter) टूटकर 1500 डॉलर के करीब आ गया है। फिलहाल यह 14.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1,554.08 डॉलर के भाव पर है। करीब तीन साल पहले 16 नवंबर 2021 को यह 4,891.70 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर था। डॉगकॉइन (DogeCoin) की बात करें तो यह 15.20 फीसदी की गिरावट के साथ 0.1418 डॉलर के भाव पर है।