BitCoin में 2% की गिरावट, Ethereum आया $1800 के नीचे, इस कारण क्रिप्टो मार्केट में चली बिकवाली की आंधी

Crypto Market News: क्रिप्टो मार्केट की खूनी होली में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) आज करीब 2 फीसदी टूट गया। इस गिरावट के साथ एक हफ्ते में बिटकॉइन एक हफ्ते में करीब 6 फीसदी फिसल चुका है और मार्केट कैप में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक बिटकॉइन फिसलकर 82 हजार डॉलर के नीचे आ चुका है

अपडेटेड Mar 31, 2025 पर 2:41 PM
Story continues below Advertisement
2 अप्रैल से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने से पहले क्रिप्टो मार्केट में भारी दबाव बना हुआ है।

Crypto Market News: क्रिप्टो मार्केट की खूनी होली में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) आज करीब 2 फीसदी टूट गया। इस गिरावट के साथ एक हफ्ते में बिटकॉइन एक हफ्ते में करीब 6 फीसदी फिसल चुका है और मार्केट कैप में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक बिटकॉइन फिसलकर 82 हजार डॉलर के नीचे आ चुका है। वहीं मार्केट कैप के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) सात दिनों में करीब 13 फीसदी कमजोर हुआ और इसका मार्केट कैप 1.97 फीसदी फिसलकर 2.17 हजार करोड़ डॉलर पर आ गया। एथेरियम टूटकर 1800 डॉलर के नीचे आ गया है। बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.62 लाख करोड़ डॉलर रह गया है।

क्यों है क्रिप्टो मार्केट में बिकवाली का दबाव?

2 अप्रैल से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने से पहले क्रिप्टो मार्केट में भारी दबाव बना हुआ है। कॉइनडीसीएक्स रिसर्च टीम के मुताबिक रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ-साथ अमेरिकी बेरोजगारी, नॉन-फार्म पेरोल्स, अमेरिकी फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल की स्पीच, यूरोपीय यूनियन के खुदरा महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़े से इस हफ्ते क्रिप्टो मार्केट में काफी उठा-पटक रह सकती है।


अब आगे क्या है रुझान?

आगे की बात करें तो कैलिफोर्निया डिजिटल एसेट्स के सेल्फ-कस्टडी राइट्स को सुरक्षित करने के लिए एक बिल ला रही है तो जापान की पहली और इकलौती लिस्टेड बिटकॉइन ट्रेजरी कंपनी मेटाप्लैनेट ने और बिटकॉइन खरीदने के लिए 200 करोड़ जापानी येन जुटाने का ऐलान किया है, यानी कि माहौल पॉजिटिव दिख सकता है। इसके अलावा कॉइनस्विच मार्केट डेस्क का कहना है कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने अपनी पॉलिसी को पलटने का ऐलान किया है जिसमें बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने से पहले मंजूरी लेना जरूरी था। इस बदलाव से अब बैंक क्रिप्टो से जुड़े नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लॉन्च कर सकते हैं।

अमेरिकी टैरिफ से जूझ रही चीन की कंपनियों का धमाका, मार्च में एक साल के रिकॉर्ड स्पीड से बढ़ी मैन्युफैक्चरिंग

Tiktok Sale Deal: बिकेगी टिकटॉक? डेडलाइन से चूके तो क्या होगा, ट्रंप ने दिए ये संकेत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।