BitCoin News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) अपने रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गया है। दो साल बाद इसने 68 हजार डॉलर का लेवल पार किया। बिटक्वॉइन के भाव नवंबर 2021 में 68999.99 डॉलर के भाव पर पहुंचे थे। इस साल मार्केट वैल्यू के हिसाब से बिटक्वॉइन करीब 50 फीसदी मजबूत हुआ है। इसमें से अधिकतर तेजी तो पिछले कुछ हफ्ते में आई है जब अमेरिकी में लिस्टेड बिटक्वॉइन फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है। स्पॉट बिटक्वॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को इस साल अमेरिका में मंजूरी मिली थी। इसने नए बड़े निवेशकों के लिए एक रास्ता खोल दिया और फिर बिटक्वॉइन में तेजी से पैसा आने लगा।
BitCoin Funds में तेजी से आ रहा निवेश
सिंगापुर के क्रिप्टो एनालिटिक्स हाउस 10X Research के रिसर्च हेड Markus Thielen का कहना है कि बिटक्वॉइन की तेजी निवेशकों को और आकर्षित कर रही है और इसमें निवेश लगातार आ रहा है। LSEG डेटा के मुताबिक 1 मार्च तक अमेरिका के 10 सबसे बड़े स्पॉट बिटक्वॉइन फंड्स में 217 करोड़ डॉलर का नेट निवेश आया जिसमें से आधे से अधिक तो ब्लैकरॉक के आईशेयर्स बिटक्वॉइन ट्रस्ट में आया।
दूसरे बड़े क्रिप्टो Ether का क्या है हाल
बिटक्वॉइन के फंड में भारी-भरकम निवेश आ रहा है जिससे बिटक्वॉइन को तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथर (Ether) की बात करें तो इसे लेकर भी संभावना बन रही है कि इसका ETF आ सकता है। इसके चलते यह भी इस साल 50 फीसदी उछल चुका है और दो साल के हाई 3500 डॉलर के पार पहुंच चुका है। स्पेक्ट्रा मार्केट्स के प्रेसिडेंट और ट्रेडर Brent Donnelly का कहना है कि ऐसे समय में जब नास्डाक ऑल टाइम हाई पर पहुंच रहा है तो बिटक्वॉइन के सपोर्ट पर क्रिप्टो मार्केट भी बेहतर परफॉर्म करने वाला है। निक्केई 225 भी अभी हाल ही में करीब तीन दशक बाद नई ऊंचाई पर पहुंचा है और पहली बार इसने 40 हजार का लेवल पार किया।