Credit Cards

Crypto News: ट्रंप के ऐलान पर क्रिप्टो मार्केट में भी बहार, BitCoin में 8% की तगड़ी रिकवरी, टॉप-10 की ऐसी है हालत

Crypto News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को छोड़ बाकी देशों के टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक की राहत दी तो दुनिया भर के मार्केट झूम उठे। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी जोरदार रैली आई है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) 8 फीसदी से अधिक उछल गया

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 10:08 AM
Story continues below Advertisement
ट्रंप की राहत पर वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप 8.72 फीसदी उछलकर 2.59 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

Crypto News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को छोड़ बाकी देशों के टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक की राहत दी तो दुनिया भर के मार्केट झूम उठे। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी जोरदार रैली आई है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) 8 फीसदी से अधिक उछल गया। सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं बल्कि मार्केट कैप के हिसाब से 10 सबसे बड़े क्रिप्टो में 13 फीसदी तक की तेजी आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी तो इस बात की उम्मीद बंधी है कि बातचीत के दरवाजे खुले हैं। इसके चलते ही हर तरफ हरियाली दिख रही है।

BitCoin में तेज रिकवरी

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो एसेट्स से जुड़े नियमों में ढील और रणनीतिक क्रिप्टो रिजर्व बनाने का वादा किया था। इस वादे पर उनकी जीत ने बिटकॉइन की चमक बढ़ा दी थी और नवंबर 2024 से जनवरी 2025 में रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ा। 6 नवंबर को पहली बार इसने 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया और 20 जनवरी 2025 को 1,09,114.88 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि फिर ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज ने दुनिया भर में ट्रेड वार की आशंका गहरा दी जिसके चलते बिटकॉइन धड़ाम से गिर गया और टूटकर 73 हजार डॉलर के करीब आ गया था। हालांकि अब ट्रंप ने 90 दिनों की राहत दी है तो यह तेजी से रिकवर हुआ है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल यह 8.29 फीसदी की तेजी के साथ 81,688.96 डॉलर पर है। इंट्रा-डे में उछलकर यह 83,541.00 डॉलर पर पहुंच गया था।


टॉप-10 क्रिप्टो के क्या हैं हाल

ट्रंप की राहत पर वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप 8.72 फीसदी उछलकर 2.59 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम 41.09 फीसदी उछलकर 16812 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। वहीं बिटकॉइन का क्रिप्टो मार्केट में दबदाब 0.09 फीसदी उछलकर 62.57% पर पहुंच गया। यहां नीचे टॉप-10 क्रिप्टो का मौजूदा भाव और उतार-चढ़ाव की डिटेल्स दी जा रही है।

क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 81,778.64 डॉलर 8.10%
एथेरियम (Ethereum) 1,614.67 डॉलर 13.04%
टेथर (Tether) 0.9996 डॉलर 0.06%
एक्सआरपी (XRP) 1.99 डॉलर 12.69%
बीएनबी (BNB) 575.91 डॉलर 5.61%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.01%
सोलाना (Solana) 115.63 डॉलर 11.28%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) 0.1512 डॉलर 10.79%
ट्रॉन (Tron) 0.2400 डॉलर 5.63%
कार्डानो (Cardano) 0.6124 डॉलर 10.68%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

Asian Stock Market Rally: ट्रंप की राहत का एशियाई मार्केट में जोरदार स्वागत, हर तरफ छाई हरियाली

ट्रंप के गिफ्ट पर झूमा GIFT Nifty, क्या Sensex-Nifty में भी आएगी जोरदार रैली?

11 अप्रैल के लिए हैं तैयार? इन तीन वजहों से स्टॉक मार्केट में दिख सकती है जोरदार तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।