Crypto News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को छोड़ बाकी देशों के टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक की राहत दी तो दुनिया भर के मार्केट झूम उठे। सिर्फ स्टॉक मार्केट ही नहीं बल्कि क्रिप्टो मार्केट में भी जोरदार रैली आई है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) 8 फीसदी से अधिक उछल गया। सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं बल्कि मार्केट कैप के हिसाब से 10 सबसे बड़े क्रिप्टो में 13 फीसदी तक की तेजी आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी तो इस बात की उम्मीद बंधी है कि बातचीत के दरवाजे खुले हैं। इसके चलते ही हर तरफ हरियाली दिख रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो एसेट्स से जुड़े नियमों में ढील और रणनीतिक क्रिप्टो रिजर्व बनाने का वादा किया था। इस वादे पर उनकी जीत ने बिटकॉइन की चमक बढ़ा दी थी और नवंबर 2024 से जनवरी 2025 में रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ा। 6 नवंबर को पहली बार इसने 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया और 20 जनवरी 2025 को 1,09,114.88 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि फिर ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज ने दुनिया भर में ट्रेड वार की आशंका गहरा दी जिसके चलते बिटकॉइन धड़ाम से गिर गया और टूटकर 73 हजार डॉलर के करीब आ गया था। हालांकि अब ट्रंप ने 90 दिनों की राहत दी है तो यह तेजी से रिकवर हुआ है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल यह 8.29 फीसदी की तेजी के साथ 81,688.96 डॉलर पर है। इंट्रा-डे में उछलकर यह 83,541.00 डॉलर पर पहुंच गया था।
टॉप-10 क्रिप्टो के क्या हैं हाल
ट्रंप की राहत पर वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप 8.72 फीसदी उछलकर 2.59 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम 41.09 फीसदी उछलकर 16812 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। वहीं बिटकॉइन का क्रिप्टो मार्केट में दबदाब 0.09 फीसदी उछलकर 62.57% पर पहुंच गया। यहां नीचे टॉप-10 क्रिप्टो का मौजूदा भाव और उतार-चढ़ाव की डिटेल्स दी जा रही है।
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय