Cryptocurrencies Prices Today: बिटकॉइन में थोड़ी तेजी आई लेकिन यह 20,000 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। सॉलिड बेरोजगारी रिपोर्ट के बाद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को लेकर मिक्स असर देखने को मिल सकता है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 19,848 डॉलर के थोड़ा ऊपर कारोबार करती नजर आई। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप आज 1 ट्रिलियन डॉलर के निशान के ऊपर कारोबार करता नजर आया।
बिटकॉइन कर रहा है स्ट्रगल
एक्सपर्ट के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़तरी की आशंकाओं ने क्रिप्टो बाजार पर असर डाला है। बिटकॉइन 20,000 डॉलर पर स्ट्रगल करता नजर आ रहा है। बिटकॉइन इस समय अपने ऑल टाइम हाई से 71 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। अगर बिटकॉइनम ऐसे ही गिरावट आती रही तो ये 18,000 डॉलर के सपोर्ट लेवल से नीचे आ सकता है। आने वाले हफ्तों में इसमें करेक्शन आ सकता है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में एक फीसदी की तेजी आई। ईथर 1,575 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। हाल में क्रिप्टो बाजार में ईथर ने 2,000 डॉलर के लेवल को पार किया था। ब्लॉकचेन के सॉफ्टवेयर अपग्रेड जिसे मर्ज का नाम दिया गया है, वह सितंबर महीने में पूरा हो सकता है।
Dogecoin में बीते 24 घंटों में एक फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये 0.06 फीसदी पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, शीबा इनू में भी 3 फीसदी की बढ़त रही और 0.000013 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। Chainlink, Apecoin, XRP, Uniswap, Binance USD, Tron, Polkadot, Tether, Litecoin, Stellar, Avalance, Solana, Polygon में बीते 24 घंटों में तेजी देखने को मिली।
1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर आया - क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप
ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का मार्केट कैप में बीते 24 घंटों में फ्लैट रहा और ये 1.02 ट्रिलियन डॉलर रहा। ग्लोबल क्रिप्टो बाजार का मार्केट कैप नवंबर 2021 में अपने पीक यानी 2.9 ट्रिलियन डॉलर पर था। अभी ये अपने पीक से काफी पीछे है।