Credit Cards

फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की खबरों से क्रिप्टो बाजार में आया भूकंप, 10% गिरा ईथर, 19,000 डॉलर के नीचे बिटकॉइन

Cryptocurrency price today: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में सोमवार को भी गिरावट जारी रही

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 11:18 AM
Story continues below Advertisement
ईथर 5.6 प्रतिशत गिरकर दो महीने के निचले स्तर पर आ गया।

Cryptocurrency Price Today: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में सोमवार को भी गिरावट जारी रही। अमेरिका से यूरोप तक फैले मौद्रिक नीतियों को सख्त करने और महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर क्रिप्टो बाजार पर नजर आ रहा है।

10 फीसदी गिरा ईथर

सिंगापुर में सुबह 10:35 तक ईथर 5.6 प्रतिशत गिरकर दो महीने के निचले स्तर पर आ गया। ईथर लगभग 1,302 डॉलर कारोबार कर रहा था। बाद में ये गिरावट 10 फीसदी तक आ गई। जबकि, बिटकॉइन लगभग 5 प्रतिशत गिरकर 19,000 डॉलर के नीचे आ गया। XRP, Avalanche और Polkadot जैसे टोकन में भी भारी नुकसान देखने को मिला।


आ रहा है करेक्शन

जून के मिड तक ईथर में तेजी नजर आई और 1,700 डॉलर तक भी पहुंच गया था लेकिन अभी तेजी खत्म हो गई है। अब इसमें करेक्शन आने लगा है। निवेशक फेडरल रिजर्व की तरफ से आने वाली ब्याज दरों का इंतजार कर रहे हैं। इसका असर क्रिप्टोकरेंसी की कीतमों पर भी नजर आ रहा है।

19,000 डॉलर के नीचे आया बिटकॉइन

बिटकॉइन 18,830 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ये अपने 19,000 डॉलर के लेवल के भी नीचे आ गया है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गया है। बीते 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 974 बिलियन डॉलर रहा और इसमें 4 फीसदी की गिरावट रही।

9 फीसदी गिरा Shiba Inu

Dogecoin में 7 फीसदी की गिरावट रही और ये 0.05 डॉलर पर आ गया। शिबा इनु में 9 फीसदी की  गिरावट आई और ये 0.000011 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। XRP, Uniswap, Solana, Polygon, Avalanche, Binance USD, Polkadot, Litecoin, Apecoin, Cardano, Stellar, Chainlink, Tron, Tether की कीमतों में बीते 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली।

Share Market Live - दिन के ऊंचाई पर बाजार, निफ्टी 17600 के पार, फोकस में ऑटो, बैंक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।