Get App

Cryptocurrency prices today: बिटकॉइन में 6% की गिरावट, जानिए दूसरी करेंसी का क्या है हाल

जेरोम पॉवेल के जैक्सेन होल स्पीच के बाद इक्विटी मार्केट की तरह ही क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2022 पर 9:01 AM
Cryptocurrency prices today:  बिटकॉइन में 6% की गिरावट, जानिए दूसरी करेंसी का क्या है हाल
बिटकॉइन 21,000 डॉलर के नीचे नजर आ रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 20,298 डॉलर पर दिख रहा है।

Cryptocurrency prices today:  क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। बिटकॉइन 21,000 डॉलर के नीचे नजर आ रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 20,298 डॉलर पर दिख रहा है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के ऊपर नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टों मार्केट में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है औऱ यह 1.02 लाख करोड़ डॉलर पर नजर आ रहा है। यह आंकड़ें CoinGecko पर आधारित है।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में पिछले 24 घंटों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है औऱ यह 1,509 डॉलर पर नजर आ रही है। इस बीच dogecoin में पिछले 24 घंटों में 7 फीसदी की गिरावट आई है और यह 0.06 डॉलर पर नजर आ रहा है। इसी तरह Shiba Inu 10 फीसदी गिरकर 0.000013 डॉलर पर नजर आ रहा है।

जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल स्पीच के बाद औंधे मुंह गिरे अमेरिकी बाजार, जारी रहेगी दरों में बढ़ोतरी

दूसरी क्रिप्टोकरेंसियों में भी आज गिरावट देखने को मिली है। BNB, Chainlink, Apecoin, XRP, Uniswap, Tron, Litecoin, Stellar, Binance USD, Polygon, Solana, Polkadot, Avalanche, Tether इन सभी में पिछले 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें