Credit Cards

Elon Musk के ट्विटर खरीदने पर Dogecoin में आई तेजी, कीमत में आया 22% का उछाल

Elon Musk के ट्विटर खरीदने के बाद Dogecoin की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Apr 26, 2022 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk के ट्विटर खरीदने के बाद Dogecoin की कीमतों में 22 फीसदी का उछाल आया।

Elon Musk के ट्विटर खरीदने के बाद Dogecoin की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। CoinMarketCap के डेटा के अनुसार Dogecoin में मंगलवार सुबह 01:10 बजे IST पर 22.14 प्रतिशत बढ़कर 0.162 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया था। ऐसा Elon Musk के ट्विटर के अधिग्रहण की घोषणा के कुछ मिनट बाद ऐसा हुआ।

Elon Musk ने खरीदा ट्विटर

एलॉन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा लिया है। करीब एक महीना पहले अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट में अपनी लगभग 9 प्रतिशत हिस्सेदारी का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया था। इससे वह ट्विटर के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक बन गए। मस्क को ट्विटर द्वारा कंपनी के बोर्ड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसे बाद में अस्वीकार कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने अमेरिकी बाजार नियामक प्रतिभूति और विनिमय आयोग (ASEC) में की फाइलिंग में ट्विटर खरीदने के लिए उनकी बिड का खुलासा हुआ।


Dogecoin में आई 22 फीसदी की तेजी Dogecoin में आई 22 फीसदी की तेजी

एलॉन मस्क के कमेंट से क्रिप्टो में हमेशा आई रैली

यह डील 44 अरब डॉलर में हो गई। इस हिसाब से Twitter के एक शेयर की वैल्यू 54.20 डॉलर लगाई गई है। रॉयटर्स के मुताबिक, इस डील के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter अब एलॉन मस्क की हो गई है। दुनिया के तमाम बड़े नेता और लाखों यूजर्स इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एलॉन मस्क की खबर ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार में रैली न बनाई हो। इससे पहले भी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी एलॉन मस्क के कमेंट से आई है।

ये रहा अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन की कीमत 32,39,522 रुपये है और इसमें 2.61 प्रतिशत की तेजी आई। इथेरियम की कीमत आज 2,40,302 रुपये है, इसमें पिछले 24 घंटों में लगभग 3.85 प्रतिशत का उछाल आया। इसकी मार्केट वैल्युएशन 26.6 ट्रिलियन है। टेरा की कीमत आज 7,706.89 रुपये है, जो पिछले 24 घंटों में लगभग 6.42 प्रतिशत अधिक रही। सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में से एक शीबा इनु की कीमत आज पिछले 24 घंटों में 0.001944 रुपये रही और इसमें 2.48 प्रतिशत की तेजी देखी गई।

Twitter से हुए टर्मिनेट तो Parag Agrawal को मिलेंगे 4.2 करोड़ डॉलर, Elon Musk से डील के बाद बढ़ी आशंका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।