Credit Cards

Twitter से हुए टर्मिनेट तो Parag Agrawal को मिलेंगे 4.2 करोड़ डॉलर, Elon Musk से डील के बाद बढ़ी आशंका

अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के लिए एक डील कर ली। इसके साथ ही पब्लिक कंपनी के रूप में 2013 से जारी उसका सफर खत्म होने के करीब पहुंच गया है

अपडेटेड Apr 26, 2022 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
पूर्व में ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अग्रवाल को नवंबर में सीईओ बनाया गया था, पराग पिछले 10 साल से ट्विटर से जुड़े हुए हैं

Twitter CEO Parag Agrawal : ट्विटर इंक के सीईओ पराग अग्रवाल को अगर सोशल मीडिया कंपनी (social media company) की कमान संभालने के 12 महीने के भीतर टर्मिनेट किया जाता है तो कंपनी को उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर की मोटी रकम देनी होगी। रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में रिसर्च कंपनी इक्विलर (Equilar) के हवाले से यह जानकारी दी है।

मस्क को ट्विटर के प्रबंधन पर भरोसा नहीं

सोमवार को अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के लिए एक डील कर ली। इसके साथ ही पब्लिक कंपनी के रूप में 2013 से जारी उसका सफर खत्म होने के करीब पहुंच गया है। मस्क ने 14 अप्रैल को एक सिक्योरिटीज फाइलिंग में कहा था कि उन्हें ट्विटर के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है।


Elon Musk इन 4 तरीकों से पूरी तरह से बदल देंगे Twitter को, पहले ही दे चुके हैं संकेत

सैलरी के साथ इक्विटी भी है पराग के पास

Equilar के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि मस्क के 54.20 डॉलर प्रति शेयर के ऑफर और कंपनी की हाल के प्रॉक्सी स्टेटमेंट की शर्तों के आधार पर इक्विलर के अनुमान में अग्रवाल की एक साल की बेस सैलरी के साथ-साथ सभी इक्विटी अवार्ड्स भी शामिल किए गए हैं। इक्विलर के अनुमान पर ट्विटर के प्रतिनिधि ने टिप्पणी से इनकार कर दिया।

पूर्व में ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अग्रवाल को नवंबर में सीईओ बनाया गया था। पराग पिछले 10 साल से ट्विटर से जुड़े हुए हैं। ट्विटर के मुताबिक, 2021 में उनका कुल कम्पंसेशन 3.04 करोड़ डॉलर था, जिसमें ज्यादातर स्टॉक अवार्ड्स शामिल थे।

Twitter-Elon Musk डील पर जैक डोर्सी, जेफ बेजोस... जैसे दिग्गजों ने क्या कहा?

पराग की विदाई के कयास

मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद पराग ने बयान जारी कर कहा- ट्विटर पूरी दुनिया में प्रासंगिक और प्रभावी है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। पराग ने एक ट्वीट कर अपनी टीम के काम की तारीफ भी की है, लेकिन उनके ऐसे रिएक्शन के बाद ट्विटर से उनकी विदाई के कयास लगने लगे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।