Credit Cards

Domino's Pizza: देश के 14 शहरों में अब 20 मिनट में डिलीवर हो जाएगा पिज्जा, डोमिनोज ने शुरू की नई सर्विस

Jubilant Foodworks के मुताबिक 20 मिनट में पिज्जा डिलीवर करने वाली इस नई सर्विस को अभी देश के 14 शहरों में शुरू किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इन शहरों के नामों का खुलासा नहीं किया है

अपडेटेड Dec 20, 2022 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
भारत में डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) बेचने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने अब 20 मिनट में पिज्जा डिलीवर करने का दावा किया है।

भारत में डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) बेचने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने अब 20 मिनट में पिज्जा डिलीवर करने का दावा किया है। कंपनी ने आज 20 दिसंबर को अपनी इस नई सर्विस का ऐलान किया। कंपनी के मुताबिक इस नई सर्विस को देश के 14 शहरों में शुरू किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इन शहरों के नामों का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि जुबिलेंट फूडवर्क्स उन पहली कंपनियों में शामिल है जिसने भारत में पहले 30 मिनट की पिज्जा डिलीवरी की सेवा शुरू की थी। कंपनी का कहना है कि यह नई सर्विस QSR सेक्टर के लिए अहम साबित होगी।

इन शहरों में सर्विस शुरू होने की उम्मीद

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, जिन शहरों में फास्टर डिलीवरी सर्विस शुरू की जाएगी वे देश के '20 जोन' में फैले हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे मेट्रो सिटी शामिल होंगे, जहां बड़ी संख्या में डोमिनोज़ के आउटलेट हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि नए डिलीवरी प्रोग्राम को इन-स्टोर प्रोसेस में सुधार, डायनैमिक रिसोर्स प्लानिंग, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, बेहतर ऑपरेशनल क्षमता और आसपास स्टोर का विस्तार करके संचालित किया जा रहा है।


फूड की क्वालिटी से नहीं किया जाएगा समझौता: जुबिलेंट फूडवर्क्स

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने आगे कहा, "इस कदम से ब्रांड को पूरी प्रक्रिया के ओवरऑल टाइम को ऑप्टिमाइज करने में मदद मिलेगी। और इसके साथ ही, जल्दी डिलीवर करने के लिए फूड की क्वालिटी और डिलीवरी राइडर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।" बता दें कि अमेरिका के बाहर भारत डोमिनोज़ का सबसे बड़ा बाज़ार है। डोमिनोज़ के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफर रसेल वेनर के अनुसार 20 मिनट की डिलीवरी सेवा कंपनी के "भारत में कस्टमर-सेंट्रिक एप्रोच" को दिखाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।