Elon Musk को चाहिए Tesla में 25% वोटिंग राइट्स, इस काम के लिए है जरूरत

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) की योजना इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी प्रभावी तो है लेकिन इतनी भी नहीं है कि उनके फैसले को पलटा न जा सके। अभी मस्क के टेस्ला के करीब 13 फीसदी शेयर हैं। जानिए मस्क टेस्ला में इतनी हिस्सेदारी क्यों चाह रहे हैं?

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
Elon Musk टेस्ला में 25 फीसदी हिस्सेदारी लेना चाह रहे हैं तो दूसरी तरफ वह अपने मुआवजा पैकेज को लेकर मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) की योजना इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं। सोमवार को उन्होंने कहा कि कंपनी में बिना 25 फीसदी हिस्सेदारी के एआई/रोबोटिक्स को बढ़ावा देने में काफी दिक्कतें हैं। उन्होंने ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम ट्विटर) पर कहीं। उन्होंने कहा कि टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी प्रभावी तो है लेकिन इतनी भी नहीं है कि उनके फैसले को पलटा न जा सके। उन्होंने कहा कि वह टेस्ला के बाहर जाकर प्रोडक्ट्स बनाना पसंद करेंगे। अभी मस्क के टेस्ला के करीब 13 फीसदी शेयर हैं।

डुएल क्लास वोटिंग भी चलेगा Elon Musk को

एलॉन मस्क टेस्ला में कम से कम 25 फीसदी हिस्सेदारी चाह रहे हैं। उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि इसे लेकर वह डुएल क्लास वोटिंग स्ट्रक्चर के लिए भी तैयार हैं। हालांकि मस्क के मुताबिक उन्हें बताया गया है कि आईपीओ लाने के बाद ऐसा संभव नहीं है।


Swiggy IPO की तैयारी जोरों पर, Zomato से सीखें ये बातें

अभी Tesla के शेयरहोल्डर से मुकदमा झेल रहे हैं एलॉन मस्क

एलॉन मस्क टेस्ला में 25 फीसदी हिस्सेदारी लेना चाह रहे हैं तो दूसरी तरफ वह अपने मुआवजा पैकेज को लेकर मुकदमे का सामना कर रहे हैं। टेस्ला के एक शेयरहोल्डर रिचर्ड टोरनेट्टा ने एलॉन मस्क और टेस्ला के बोर्ड के खिलाफ 2018 में एक मुकदमा किया था। रिचर्ड को उम्मीद है कि वह यह साबित कर सकेंगे कि मस्क ने टेस्ला के बोर्ड पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल एक बड़ा मुआवजा पैकेज प्राप्त करने के लिए किया। इसके तहत उन्हें टेस्ला में फुल टाइम काम करने की जरूरत नहीं थी।

इस साल 12% टूट चुके हैं टेस्ला के शेयर

टेस्ला के शेयरों पर इस साल भारी दबाव दिख रहा है। इसके शेयर इस साल 2023 में अब तक 11.9 फीसदी फिसल चुके हैं। फिलहाल नास्डाक पर यह 218.89 डॉलर के भाव पर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।